All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहार: सीएम नीतीश अब हर सप्ताह पहुंचेंगे पार्टी ऑफिस, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

Bihar Hindi News: दरअसल, रविवार को पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से अकेले में मिलें.

Bihar Hindi News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब हर सप्ताह प्रदेश के पार्टी ऑफिस आएंगे और निजी तौर पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसका उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं की पार्टी के हित में समस्या जानना है. दरअसल, रविवार को पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से अकेले में मिलें, जिससे कार्यकर्ता उन्हें सरकार से लेकर संगठन की बातें खुलकर बता सकें. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कुशवाहा के आग्रह के बाद घोषणा करते हुए कहा कि संगठन के चुनाव समाप्त होने के बाद वह प्रति सप्ताह पार्टी के प्रदेश कार्यालय आयेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इससे पहले भी नीतीश कुमार इस तरह को घोषणा कर चुके हैं. वर्ष 2020 में जब नीतीश कुमार की पार्टी को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली तब भी उन्होंने ये एलान किया था कि पार्टी कार्यालय में आकर कार्यकर्ता-नेताओं से मिलते रहेंगे.

इसके दो-तीन महीने तक ये सिलसिला चला भी लेकिन उसके बाद सब कुछ पहले जैसा हो गया. गौरतलब है कि रविवार की राज्य परिषद की बैठक में उमेश सिंह कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई. इस बैठक में 42 जिलों से आए राज्य परिषद के सदस्य मौजूद रहे. (एजेंसी इनपुट्स)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top