All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

घर की छप्पर पर धूप सेंकता दिखा अजगर, कद काठी देख लोग बोले- यह तो महाराज हैं

Python

अजगर, सांप जैसे जीवों को देखकर दहशत हो जाती है. रेंगने वाले ये जानवर बेहद खतरनाक होते हैं. सांप का जहर जहां लोगों की जान ले लेता है. वहीं अजगर अपनी मजबूत पकड़ से पल भर में लोगों के प्राण पखेरु उड़ा देता है. लिहाजा इन जानवरों को देखते ही लोग दूर भागने लगते हैं, या फिर हर हाल में या तो इनकी जीवन लीला समाप्त करना चाहते हैं, या वन विभाग के जरिए इन्हें अपने आसपास से हटा देना चाहते हैं. ऐसे ही विशाल अजगर ने एक घर पर धावा बोलकर दहशत मचा दी.

सर्दियों का मौसम आते ही जानवर भी बेचैन हो गए हैं ऐसे में एक अजगर एक घर की छत पर धूप सेंकता दिखा तो घरवालों के हाथ पांव फूल गए. अजगर की कदकाठी ऐसी थी जिसे देखते ही लोगों ने कहा यह तो अजगर महाराज हैं. काफी कोशिशों के बाद भी अजगर को हटाने में लोग नाकाम रहे तो वन विभाग को बुलाना पड़ा.

ठंडी में गर्मी का अहसास लेने छप्पर पर चढ़ गया अजगर

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर इलाके के एक गांव में छप्पर वाली घर की छत पर चढ़कर अजगर धूप सेंकता दिखाई दिया, तो लोग हैरान रह गए. लोगों की नजर अचानक जैसे ही छप्पर पर पड़ी लोग दहशत से भर उठे. एक भारी भरकम विशाल अजगर छप्पर पर चढ़कर धूप का आनंद ले रहा था. अजगर का कद ऐसा था जिसे देखते ही लोगों ने कहा की ये तो अजगर महाराज हैं. छप्पर पर अटके अजगर का एक फोटो भी वायरल हो रहा है.

छत पर विशाल अजगर को देख दहशत मे आ गए लोग, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

नाकाम कोशिशों के बाद वन विभाग के जरिए अजगर का हुआ रेस्क्यू

स्थानीय लोगों के मुताबिक छप्पर पर धूप सेंकते अजगर को देख, पहले तो हर कोई डर से घर से बाहर निकल गया. उसके बाद लोग दूर से ही अजगर को देख रहे थे. घटना की जानकारी होते ही इलाके के और लोग भी मौके पर आ धमके और उन्होंने अपने अपने तरफ से अजगर को छत से भगाने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन अजगर को भला किसका डर वो तो आराम से छत पर सूरज की रौशनी का आनंद उठा रहा था. वो अपनी जगह से हिला तक नहीं. लिहाजा लोगों को वन विभाग को सूचना देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझा. फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को उठाकर उसका रेस्क्यू किया और ले जाकर जंगल में छोड़ा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top