All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATF Price Cut: जेट फ्यूल की कीमतों में कटौती, हवाई सफर हो सकता है सस्‍ता; चेक करें नई दरें

ATF Price Cut: हवाई सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि अब हवाई यात्रा करना और सस्‍ता हो सकता है. आने वाले समय में एयर टिकट के दाम कम होने की गुंजाइश है.

ATF Price Cut: हवाई सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि अब हवाई यात्रा करना और सस्‍ता हो सकता है. आने वाले समय में एयर टिकट के दाम कम होने की गुंजाइश है. ऐसा इसलिए क्‍यों‍कि दिसंबर की पहली तारीख के दिन एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की संसोधित कीमतें जारी हुई. ATF कीमतों में तेल कंपनियों ने कटौती की है. इसका असर आने वाले समय में हवाई सफर की महंगाई में राहत के तौर पर देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ेंBank Locker Rules: ग्राहकों को मिली राहत! बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में RBI ने किया बड़ा बदलाव, जान लीजिए

ATF की नई कीमतें

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने गुरुवार सुबह नई कीमतें जारी की हैं. दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 1.21 लाख प्रति किलो लीटर से घटाकर 1.17 लाख रुपये प्रति किलो लीटर कर दी गई हैं. कोलकाता में कीमतें 1.24 लाख रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 1.16 लाख रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्‍नई में 1.22 लाख रुपये प्रति किलो लीटर हो गई हैं. 

ये भी पढ़ेंNew Rules From December 1 : 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जिनका आपसे है सीधा संबंध, बदलावों के बारे में जानें यहां

1 नवंबर को बढ़ी थीं कीमतें

इससे पहले, इंडियन ऑयल ने 1 नवंबर को कीमतें बढ़ाई थीं. कीमतों में ₹4842.37 की बढ़ोत्तरी की गई थी. दिल्ली में कीमतें बढ़कर ₹120,362.64 प्रति किलो लीटर हो गई थीं. वहीं कोलकाता में ₹127,023.83 प्रति किलो लीटर, मुंबई में ₹119,266.36 प्रत‍ि क‍िलो लीटर और चेन्‍नई में ₹124,998.48 प्रत‍ि क‍िलो लीटर हो गई थीं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top