All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO : PF अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर या बैंक खाता बदलने को कहीं जाने की नहीं जरूरत, घर बैठे चेंज करने का जानिए तरीका

EPFO Update- पीएफ अकाउंट से लिक्‍ंड मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए. अगर आपने मोबाइल नंबर बदल लिया है, तो नए नंबर को आप ऑनलाइन घर बैठे ही पीएफ अकाउंट से जोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ेंStock Market Opening : बाजार ने बनाया इतिहास, सेंसेक्‍स-निफ्टी नए रिकॉर्ड पर, इन शेयरों ने दिलाई बढ़त

नई दिल्‍ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की अधिकतर सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्‍ध हो गई हैं. ज्‍यादातर सर्विसेज के ऑनलाइन होने से सब्‍सक्राइबर्स को बहुत फायदा हुआ है. अब उन्‍हें अपने छोटे-मोटे कामों के लिए ऑफिस में धक्‍के नहीं खाने होते. ईपीएफ (EPF) सदस्य अब ईपीएफ वेब पोर्टल (EPF Web Portal) की मदद से अपना मोबाइल नंबर ईपीएफओ (EPFO) डाटाबेस में चेंज कर सकते हैं. यही नहीं सब्‍सक्राइबर बैंक अकाउंट नंबर भी बदल सकते हैं.

ईपीएफओ के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर को अगर आपको भी बदलना है तो ये काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. मोबाइल नंबर का ईपीएफओ के साथ लिंक होना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि ईपीएफ खाते से सभी SMS उसी नंबर पर भेजे जाते हैं. इसलिए, जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर बदले, ईपीएफ अकाउंट से लिंक्ड नंबर को भी जरूर अपडेट करना चाहिए.

ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर

  • EPF मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर लॉग इन करें
  • मैनेज सेक्शन में Contect detail पर क्लिक करें.
  • चेक मोबाइल नंबर पर क्लिक करें. नया सेक्शन खुलेगा.
  • दो बार नया मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब the ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें.
  • आपके नए नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • निर्धारित स्‍थान पर ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • ईपीएफ पोर्टल में आपका नया नंबर अपडेट हो गया.

ये भी पढ़ें Digital Currency: UPI ऐप और पेटीएम-गूगल पे से कैसे अलग है डिजिटल रुपया? आसान भाषा में समझिए

ऐसे बदलें बैंक अकाउंट नंबर

  • यूएएन portal  https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ खोलें.
  • दाहिने तरफ UAN MEMBER e-SEWA के नीचे तीन खाली बॉक्स दिखेंगे.
  • पहले बॉक्स में 12 अंकों का UAN नंबर डालें.
  • दूसरे नंबर के बॉक्स में UAN password डालें.
  • तीसरे नंबर के बॉक्स में, Captcha डालें.
  • अब Sign In बटन पर क्लिक कर दीजिए.
  • EPF Account का डैशबोर्ड खुल जाएगा. यहां Manage पर क्लिक करें.
  • अब KYC पर क्लिक करें.
  • Add KYC का पेज खुल जाएगा. इस पेज पर Click on KYC Document To Add लिखा दिखेगा.
  • यहां पहले नंबर पर मौजूद Bank के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • BANK Details का नया बॉक्स खुलेगा. यहां मांगी गई जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें.
  • अब SAVE बटन पर क्लिक करें.
  • डिटेल्स सेव होने के बाद यह ‘KYC फॉर अप्रूवल’ दिखाएगा.
  • इस जानकारी के एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेंगी.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top