आईआईटी बीएचयू में कैंपस इंटरव्यू के पहले दिन पंजीकृत 1514 में से 474 छात्रों का चयन हुआ। 117 कंपनियों ने विभिन्न प्रोफाइल के लिए इन छात्रों का चयन किया है। 1.20 करोड़ रुपये सालाना का सबसे बड़ा पैकेज डिपार्टमेंट ऑफ मैथमैटिकल साइंस के छात्र को मिला। कंपनियों के ऑफर लेटर पाकर छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं था। इंटरव्यू सेशन की शुरुआत बुधवार की देर रात से हुई। पहला चरण रात 12 से सुबह 6 बजे तक और दूसरा चरण सुबह 8 से अपराह्न 3 बजे तक चला। शाम पांच बजे दो चरणों के इंटरव्यू में चयनित छात्रों की लिस्ट जारी की गई। इसमें कुल 169 छात्रों को ऑफर लेटर मिले। मैथमैटिकल साइंस के छात्र को 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज ग्रेविटान नामक कंपनी ने दिया है। यह डेटा एनालिसिस की अंतरराष्ट्रीय कंपनी है।
आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले 305 छात्रों को 71 कंपनियों की तरफ से प्लेसमेंट दी जा चुकी है। इसमें सबसे बड़ा पैकेज 91.18 लाख रुपये और सबसे कम पैकेज सात लाख रुपये सालाना का है। गुरुवार को हुए इंटरव्यू में सबसे कम पैकेज 15 लाख रुपये सालाना का गया है। इससे पहले आईआईटी बीएचयू के 485 छात्रों को 99 कंपनियों ने इंटरर्नशिप और प्लेसमेंट ऑफर्स भी दिए हैं। अभी इंटरव्यू के कई चरण बाकी हैं और 1040 छात्र प्लेसमेंट के लिए तैयार हैं।
एप डायनामिक्स, कॉन्फ्लुएंट, प्लूटस रिसर्च, स्क्वायर प्वाइंट कैपिटल, ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल, ओरेकल, एयर-बीएनबी, स्प्रिंकलर, थॉटसॉफ्ट, मास्टरकार्ड, हाईलैब्स, पिरामल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, एडोब, फ्लिपकार्ट, पी एंड जी, अमेजन, टाटा एआईजी, गूगल, सैमसंग आदि।
पिछले साल से ज्यादा पैकेज मिलने की उम्मीद
आईआईटी बीएचयू के ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट में 2021 में सबसे ज्यादा 2.25 करोड़ सालाना का पैकेज मिला था। प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल 25 फीसदी कंपनियां ज्यादा आई हैं। अभी कई चरणों में इंटरव्यू होने हैं। ऐसे में पिछले साल से ज्यादा बड़े पैकेज मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।