All for Joomla All for Webmasters
टेक

सिम एक्टिव रखनी है तो कराएं सबसे सस्ते रिचार्ज, 111 रुपये से शुरू है Jio-Airtel-Vi-BSNL के इन प्लान्स की कीमत

Sim Card

टेलिकॉम सर्विसेज का ग्राफ हमेशा ऊपर नीचे ही रहा है। कभी प्लान्स की कीमत बढ़ जाती है तो कभी घट जाती है। अब इसमें यूजर्स को सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि आखिर उन्हें सिम को एक्टिव रखने के लिए कौन-सा प्लान सबसे सही रहेगा। बता दें कि अगर आप दो सिम कार्ड एक साथ इस्तेमाल करते हैं तो आपको दोनों सिम में रिचार्ज कराना होता है। अब दोनों रिचार्ज कराने में आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स बता रहे हैं जो आपको सस्ते में मिलते हैं और सिम कार्ड को एक्टिव रखने में मदद करते हैं। यहां हम आपको सस्ते प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं।

BSNL का प्लान:

कंपनी एक 298 रुपये का प्लान दे रही है जो 52 दिन की वैधता के साथ आता है। वहीं, आपको हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री दिए जाएंगे। इसके साथ ही Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

Jio का प्लान:

कंपनी के इस वैल्यू प्लान की कीमत 395 रुपये है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। साथ ही 6 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। वहीं, किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 1000 SMS भी दिए जा रहे हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

Airtel का प्लान:

इस प्लान की कीमत 111 रुपये की है। यह एक स्मार्ट रिचार्ज है। इसमें यूजर्स को 200 एमबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही इसकी वैधता 1 महीने की है। इसमें यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।

Vi का प्लान:

इसकी कीमत 111 रुपये है। इसमें यूजर्स को 111 रुपये का टॉकटाइम दिया जाएगा। साथ ही 200 एमबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, इसकी सर्विस वैधता 31 दिनों की है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top