All for Joomla All for Webmasters
खेल

PAK vs ENG: शर्मनाक रिकॉर्ड… डेब्यू मैच में महमूद की जमकर कुटाई, डाला पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत रावलपिंडी में हो गई है। गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने विस्फोटक खेल दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 500 से ज्यादा रन बना दिए। पहली बार ऐसा हुआ, जब टेस्ट के पहले दिन 500+ रन बने। दूसरे दिन भी इंग्लिश बल्लेबाजों ने वैसी ही बल्लेबाजी की। हालांकि उनके विकेट गिरे लेकिन बल्लेबाज रुके नहीं।

एक ओवर में जड़े 27 रन

पाकिस्तान के लिए 34 साल के लेग स्पिनर जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) ने इस मैच में डेब्यू किया है। उनकी जमकर कुटाई हो रही है। इंग्लैंड की पारी के 83वें ओवर में तो महमूद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 27 रन जड़ दिए। यह टेस्ट इतिहास में किसी भी पाक गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर है। इससे पहले यूनिस खान और दानिश कनेरिया ने एक ओवर में 26-26 रन खर्च किये थे।

2 छक्के और 3 चौके

ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक ने स्विच हिट से छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने स्विप लगाकर चार रन बटोरे। तीसरी गेंद पर स्विच हिट और चौथी पर पुल से हैरी ने चौके लगाए। 5वीं गेंद पर हैरी ब्रूक ने सामने की तरफ छक्का लगाया। ओवर की आखिरी गेंद बल्लेबाज के बल्ले पर ठीक से नहीं आई। किनारे पर लगने के बाद यह विकेटकीपर के ऊपर से थर्ड मैन की तरफ गई। इस दौरान बल्लेबाज 3 रन भाग गए। इस तरह ओवर में 27 रन बने। यह इंग्लैंड के लिए किसी भी बल्लेबाज का एक ओवर में सबसे ज्यादा रन है। ब्रूक ने एक ही दिन में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले दिन उन्होंने 24 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर

रन

बल्लेबाज

गेंदबाज

35

जसप्रीत बुमराह

स्टुअर्ट ब्रॉड

28

ब्रायन लारा

रॉबिन पीटरसन

28

जॉर्ज बेली

जेम्स एंडरसन

28

केशव महराज

जो रूट

27

हैरी ब्रूक

जाहिद महमूद

27

शाहिद अफरीदी

हरभजन सिंह

153 रन बनाकर हुए ओवर

हैरी ब्रूक 116 गेंदों पर 153 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद आउट हुए। उनकी पारी में 19 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मैच के पहले दिन ब्रूक ने एक ओवर की सभी गेंदों पर चौके लगाए थे। वहीं इंग्लिश टीम का स्कोर भी 600 रनों के पार हो गया है। 91 ओवर में टीम ने 7 विकेट पर 608 रन बना लिए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top