युवा पीढ़ी को नशे की लत लग रही है. इसलिए सभी हुक्का बार को बंद करने का आदेश दिया गया है.
कोलकाता में सभी हुक्का बार बंद कर दिए जाएंगे, क्योंकि आरोप लगे हैं कि इनमें से कुछ बार का इस्तेमाल मादक पदार्थों के कारोबार के लिए किया जा रहा था. यह जानकारी महापौर फिरहाद हाकिम ने शुक्रवार को दी. उन्होंने कहा कि चोरी-छिपे हुक्का बेचते पाए जाने पर बार का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा. हाकिम ने कहा, “हुक्का बार में अवैध रूप से मादक पदार्थों के उपयोग के आरोप लगे हैं. युवा पीढ़ी को नशे की लत लग रही है. इसलिए सभी हुक्का बार को बंद करने का आदेश दिया गया है.”
कोलकाता से पहले झारखंड और उत्तर प्रदेश में पहले से बैन किया जा चुका है. पिछले कुछ सालों में हुक्के का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. इसकी शुरुआत मेट्रो शहरों से हुई थी जो तेजी से छोटे शहरों तक पहुंच गई है. बड़ी संख्या में युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी वजह से झारखंड और उत्तर प्रदेश में हुक्का बारों पूरी तरह से बैन है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इसका अवैध रोजगार काफी बढ़ा है.
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि नगर निगम ने और से की गई जांच में पता चला है कि हुक्का के लिक्विड में नशे का केमिकल मिलाया जा रहा है. इसी को देखते हुए 2 दिसंबर से ही सभी हुक्का बारों को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी किया गया है.