एनपीसीआई ने पहली बार नवंबर 2022 में एकाधिकार के जोखिम से बचने को थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) द्वारा चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट्स सर्विस के लिए 30 फीसदी ट्रांजैक्शन की लिमिट तय करने का प्रस्ताव दिया था.
नई दिल्ली. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यबपीआई (UPI) प्लेयर्स के लिए 30 फीसदी के मार्केट कैप (UPI Market Cap) का पालन करने की समय सीमा 2 साल बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2024 कर दी है. इससे थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) गूगल पे और फोनपे जैसी कंपनियों को राहत मिल गई है.
ये भी पढ़ें– LIC Unclaimed Amount: LIC में जमा अनक्लेम अमाउंट पता करना और क्लेम करना है आसान, यहां जानिए प्रोसेस
TPAP के लिए 30 फीसदी ट्रांजैक्शन की लिमिट तय करने का प्रस्ताव
एनपीसीआई ने पहली बार नवंबर 2022 में एकाधिकार के जोखिम से बचने को थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) द्वारा चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट्स सर्विस के लिए 30 फीसदी ट्रांजैक्शन की लिमिट तय करने का प्रस्ताव दिया था. इस समय ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट (Volume Cap) नहीं है. वर्तमान में तीन कंपनियों गूगल पे, पेटीएम और फोनपे का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 96 फीसदी हो गई है. यह कुल मासिक यूपीआई वॉल्यूम का हिस्सा है.
एनपीसीआई ने एक बयान में कहा, “यूपीआई के वर्तमान में इस्तेमाल, भविष्य में इसकी ग्रोथ की संभावनाएं और दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स के लिए मार्केट वॉल्यूम कैप का पालन करने की समय सीमा 2 साल यानी 31 दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दी है.”
अक्टूबर में करीब 47% यूपीआई ट्रांजैक्शन फोनपे से
यूपीआई ऐप से जुड़े सबसे ताजा आंकड़ों के मुकाबिक, अक्टूबर में करीब 47 फीसदी यूपीआई ट्रांजैक्शन फोनपे से हुए थे. वहीं गूगल पे से करीब 34 फीसदी यूपीआई ट्रांजैक्शन देखे गए थे, जबकि पेटीएम की हिस्सेदारी 15 फीसदी थी. यूपीआई मार्केट में अमेजन पे, वॉट्सऐप पे सहित और भी कई ऐप हैं, लेकिन इनका मार्केट शेयर बहुत कम है.
ये भी पढ़ें– Top-10 Companies: जारी हो गई देश की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट, RIL रही टॉप पर, ADANI की भी ये कंपनियां रहीं शामिल
क्या है यूपीआई
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.
अब भीम ऐप से लिंक कर सकते हैं रूपे क्रेडिट कार्ड
हाल ही में रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) सुविधा की शुरू हुई है. अब आप पड़ोस के किराना स्टोर पर यूपीआई क्यूआर कोड (UPI QR Code) को स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल आप भीम ऐप पर कुछ बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं.