Uttar Pradesh Govt Jobs 2023: यूपी में अलग अलग विभागों में भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की शुरुआत होने वाली है. जो कैंडिडेट्स जिस विभाग में नौकरी की तलाश में हैं वह संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Sarkari Naukri UP Vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल यूपी में अगले साल सरकारी नौकरियों की भरमार होने वाली है. यूपी में अलग अलग विभागों में भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की शुरुआत होने वाली है. जो कैंडिडेट्स जिस विभाग में नौकरी की तलाश में हैं वह संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इस बात का ध्यान रखें कि जब आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करें तो उसके लिए मांगी गई पात्रता को पूरा कर रहे हों तभी आवेदन करें.
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार मेडिकल कॉलेजों में 58,961 भर्ती करने जा रही है. वहीं यूपी पुलिस विभाग में भी भर्ती के लिए पदों की संख्या को बढ़ाकर 35,757 कर दिया गया है. राज्य में मेडिकल सुविधाओं को सुधारने के लिए राज्य सरकार यह काम कर रही है. अकेडमिक और नॉन अकेडमिक कैडर में कुछ पदों को नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के मुताबिक किया गया है. पदों पर भर्ती के लिए प्रिंसिपल सेक्रेटरी मेडिकल एजुकेशन ने आदेश जारी कर दिया है. इन पदों पर स्टेप बाइ स्टेप भर्ती के लिए संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया से केजीएमयू में 10,042 और डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 3,862 पदों को भरा जाएगा. इसके तहत KGMU में अकेडमिट कैडर में ब्रॉड स्पेशियलिटी और मेडिकल टीचर के 434 और रेजिडेंट के 607 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा रेजिडेंट के 134 और सुपर स्पेशियलिटी टीचर के 81 पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं नॉन अकेडमिक कैडर की बात करें तो नॉन अकेडमिक कैडर में 7669 रेगुलर पदों को भरना है इसके साथ 1,177 आउट सोर्सिंग पोस्ट पर भर्ती होनी है.
RML में कुल 3,862 पदों पर भर्ती होनी है. यह भर्ती अकेडमिक कैडर में जनरल स्पेशियलिटी वाले मेडिकल टीचर और रेजिडेंट के 680 पदों पर होनी है. इसके अलावा RML में ही सुपर स्पेशियलिटी के 123 मेडिकल टीचर और रेजिडेंट के पद भरे जाने हैं. वहीं नॉन अकेडमिक कैडर में 2751 पद रेगुलर वाले और 308 पद आउससोर्सिंग वाले भरे जाने हैं. यूपी पुलिस में भर्ती की बात करें तो अब यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 26200 पद, पीएससी में कॉन्स्टेबल के 8500 पद और फायरमैन के 1057 पदों पर भर्ती होनी है.