South Facing House: दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा जाता है और यम मृत्यु के देवता होते हैं. जिसके चलते हम सभी के मन में एक अज्ञात भय बना रहता है कि यदि दक्षिण मुखी मकान खरीद लिया या बनवा लिया तो कहीं हमारे साथ कुछ अशुभ (inauspicious) ना हो जाए.
South Facing House: हम लोगों ने अक्सर यह बात सुनी है कि दक्षिण मुखी मकान (South Facing House) अशुभ होते हैं. मान्यता के अनुसार दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा जाता है और यम मृत्यु के देवता होते हैं. जिसके चलते हम सभी के मन में एक अज्ञात भय बना रहता है कि यदि दक्षिण मुखी मकान खरीद लिया या बनवा लिया तो कहीं हमारे साथ कुछ अशुभ (inauspicious) ना हो जाए परंतु यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दक्षिण मुखी मकान सभी के लिए अशुभ नहीं होता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. जानते हैं कि राशि (Zodiac Sign) के अनुसार किस राशि वाले को दक्षिण मुखी मकान क्या फल प्रदान करता है.
मेष राशि
मेष राशि के लिए दक्षिण मुखी मकान या प्लॉट बेहद शुभ फलदाई माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि दक्षिण मुखी मकान से आपके व्यक्तित्व का विकास होता है.
वृष राशि
वृष राशि के जातक के लिए दक्षिण मुखी मकान अशुभ फलदाई होता है. इस तरह के घर में रहने से व्यक्ति की धन हानि होती है और बिना वजह के खर्चे अधिक होते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को दक्षिण मुखी मकान अशुभ फल देता है. इस तरह के मकान में मिथुन राशि के जातकों को गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए दक्षिण मुखी मकान शुभ माना गया है. दक्षिण मुखी मकान में रहने से जातक के मान-सम्मान में वृद्धि होती है. इसके अलावा नौकरी में भी तरक्की होती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए दक्षिण मुखी मकान भाग्योदय का कारण बनता है. कहा जाता है कि सिंह राशि वालों को दक्षिण मुखी मकान की वजह से 1 से अधिक मकान बनाने के अवसर प्राप्त होते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए दक्षिण मुखी मकान अशुभ होता है. दक्षिण मुखी मकान में रहने से कन्या राशि वालों की लाइफ में बहुत परेशानियां आती हैं.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए दक्षिण मुखी मकान मध्यम फल देने वाला होता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दक्षिण मुखी मकान अच्छा होता है. इस मकान में रहने से इन्हें मान-सम्मान और आत्मबल की प्राप्ति होती है.
धनु राशि
दक्षिण मुखी मकान धनु राशि के जातकों की संतान के लिए शुभ फलदाई होता है. कहा जाता है कि इस दिशा के घर में रहने वाले व्यक्ति की संतान का उच्च शिक्षा प्राप्त करने का योग बनता है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दक्षिण मुखी मकान मिला-जुला फल देता है. इस राशि के जातकों को धन संबंधी कामों में लाभ होता है, लेकिन व्यक्ति का विकास नहीं हो पाता.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दक्षिण मुखी मकान अच्छा नहीं होता. इस घर में रहने से जातक का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण होता है.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दक्षिण मुखी मकान अच्छा होता है. इस मकान में रहने से मीन राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलता है.