All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi MCD Election 2022 Full List Of Winners: आप Vs बीजेपी, किस सीट पर किसने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Delhi MCD Election Full List Of Winners: काउंटिंग देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को पछाड़ आगे निकल रही है. जानिए स्टेट इलेंक्शन कमिशन की तरफ से जारी आंकड़ें.

Delhi MCD Election Full List Of Winners: दिल्ली MCD चुनावों की काउंटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. काउंटिंग देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को पछाड़ आगे निकल रही है. स्टेट इलेंक्शन कमिशन की वेबसाइट पर 11 बजे तक के आकंड़ों के अनुसार, AAP ने 127 सीटों पर बढ़त हासिल की है और बीजेपी ने 106. वहीं कांग्रेस अभी काफी पीछे चल रही है. बता दें, अब तक बीजेपी ने 26 और आप ने 25 वॉर्ड में जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस 3 वॉर्ड में जीती है. BJP और AAP में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. 

फिलहाल आम आदमी पार्टी 135 और बीजेरी 100 सीटों से आगे चल रही है. कांग्रेस 11 और निर्दलीय 5 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक 55 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं कौन कहां से जीता.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 

1) श्याम कुमाल मिश्रा (Shyam Kumar Mishra)-  मोहन गार्डन (Mohan Garden)

2) गुलाब सिंह (Gulab Singh)- मुकुंदपुर (Mukundpur)

3) राम किशोर शर्मा (Ram Kishore Sharma)- शकरपुर (Shakarpur)

4) चंदन कुमार चौधरी (Chandan Kumar Chaudhary)- संगम विहार ए (Sangam Vihar A)

5) यशपाल (Yashpal)- पांडव नगर (Pandav Nagar)

6) अलका राघव (Alka Raghav)- लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar)

7) स्मीता (Smita)- रोहिणी डी (Rohini D)

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)

1) सुंलताना अबाद (Sultana Abad)- जामा मस्जिद (Jama Masjid)

2) सारिका चौधरी (Sarika Chaudhary)- दरियागंज (Daryaganj)

3) हेमचंद गोयल (Hemchand Goel)- मोलरबंद (Molarband)

4) अशोक कुमाल मन्नू (Ashok Kumar Mannu)- तिलक नगर (Tilak Nagar)

5) आम आदमी पार्टी (AAP)- कादीपुर (Kadipur)

6) आम आदमी पार्टी (AAP)-  संत नगर (Sant Nagar)

7) अंकुश नारंग (Ankush Narang)- रंजीत नगर (Ranjeet nagar)

8) मंजू सेटिया (Manju Setia)- सुभाष नगर (Subhash Nagar)

9) रचना शेट्ठी (Rachna Shetty)- आईपी एक्सटेंशन (IP Extension)

10) अलका ढींगरा (Alka Dhingra)- मोती नगर (Moti Nagar)

Independent

1) हज्जन शकीला (Hajjan Shakeela)- सीलमपुर (Seelampur)  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top