All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Parliamentary Session: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, सरकार पास करा सकती है 23 बिल

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र के दौरान 17 दिन तक संसद में काम होगा और इस बार सरकार की योजना है इस सत्र में 23 बिल पास करा दिए जाएं.

Parliament Winter Session: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. शीतकालीन सत्र से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे के आसपास पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं. शीतकालीन सत्र के दौरान 17 दिन तक संसद में काम होगा और इस बार सरकार की योजना है इस सत्र में 23 बिल पास करा दिए जाएं. इन 23 बिलों में से 16 नए विधेयक हैं और 7 पुराने हैं जो पिछले सत्र में किसी एक सदन से पास हो चुके हैं. 

शीतकालीन सत्र में इन बिल पर होगी चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में मल्टी स्टेट कोओपरेटिव सोसाइटीज (अमेंडमेंड) बिल, 2022 को पेश करेंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर एंटी मैरिटाइन पाइरेसी बिल, 2019 को पेश करेंगे. 

इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत की मौजूदा विदेश नीति में अद्यतन और लेटेस्ट विकास पर सदन को जानकारी देंगे. वहीं इंडस्ट्री पर संसदीय स्थायी समिति MSME ग्रांट्स पर अपनी रिपोर्ट दी जाएगी.

राज्यसभा में पेश होगा ये बिल

लोकसभा में अलग-अलग पेश होने के अलावा राज्यसभा में विदेश मंत्री का बयान पेश होगा. वहीं पर्यावरण मंत्री वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन अमेंडमेंट बिल 2022 को पेश करेंगे, जो पहले ही लोकसभा से पास हो चुका है. 

शोक संवेदना होगी प्रकट

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में 9 नेताओं और लोकसभा सदस्यों, जिन्होंने हाल ही में अपनी जान गंवाई, उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट की जाएगी. इसमें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव शामिल हैं. इसके अलावा लोकसभा के पूर्व सदस्य हैं, जिनकी मौत पर दुख प्रकट किया जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top