Sedan: देश में एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड काफी है. इसके अलावा, बीते कुछ सालों में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है लेकिन सेडान सेगमेंट धीमा पड़ता जा रहा है.
Sedan Cars: देश में एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड काफी है. इसके अलावा, बीते कुछ सालों में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है लेकिन सेडान सेगमेंट धीमा पड़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में हैचबैक और एसयूवी की संख्या ज्यादा रह रही है जबकि सेडान कारों की संख्या घटती जा रही है. बीते नवंबर के महीने में भी ऐसा ही देखने को मिला है. देश में सबसे ज्यादा बिकी 25 कारों की लिस्ट में सिर्फ एक ही सेडान मॉडल जगह बना पाया है. लिस्ट में हैचबैच और एसयूवी का दबदबा रहा है.
नवंबर 2022 के दौरान सबसे ज्यादा बिकी 25 कारों में मारुति बलेनो (हैचबैक), टाटा नेक्सन (एसयूवी), मारुति ऑल्टो (हैचबैक), मारुति स्विफ्ट (हैचबैक), मारुति वैगनआर (हैचबैक), मारुति डिजायर (सेडान), मारुति अर्टिगा (एमपीवी), हुंडई क्रेटा (एसयूवी), टाटा पंच (एसयूवी), मारुति ब्रेजा (एसयूवी), हुंडई वेन्यू (एसयूवी), किआ सेल्टोस (एसयूवी), महिंद्रा बोलेरो (एसयूवी), हुंडई ग्रैंड आई10 (हैचबैक), किआ सोनेट (एसयूवी), हुंडई आई20 (हैचबैक), मारुति ईको (वैन), महिंद्रा स्कॉर्पियो (एसयूवी), किआ कैरेंस (एमपीवी), महिंद्रा एक्सयूवी300 (एसयूवी), महिंद्रा एक्सयूवी700 (एसयूवी), टाटा टियागो (हैचबैक), मारुति इग्निस (हैचबैक), टाटा अल्ट्रोज (हैचबैक) और मारुति ग्रैंड विटारा (एसयूवी) शामिल हैं. इनमें सिर्फ एक ही सेडान कार है, जो मारुति डिजायर है. इनकी कितनी-कितनी यूनिट बिकी हैं,
बीते महीने बिकी टॉप 25 कारों की लिस्ट में होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सियाज, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टूस जैसी कोई भी सेडान जगह नहीं बना पाई हैं जबकि स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टूस को इसी साल लॉन्च किया गया है. इससे इशारा मिलता है कि देश में सेडान बाजार घटता जा रही है. इतना ही नहीं, एक और भी गौर करने वाली बात है कि पूरे साल 2022 के दौरान लॉन्च हुई कारों में सेडान गाड़ियों की संख्या काफी कम है जबकि एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा कारें लॉन्च हुई हैं.