Tata Group: कंपनी की तरफ से बताया गया कि उसकी योजना 40 करोड़ डॉलर का निवेश करके 27 बोइंग बी787-8 विमानों और 13 बी777 विमानों समेत चौड़े आकार के अपने दोनों बेड़ों को नए जैसा बनाने की है.
Air India: टाटा ग्रुप की एयर लाइन एयर इंडिया (Air India) की धीरे-धीरे स्थिति बेहतर हो रही है. पिछले दिनों 18 विमानों को लीज पर लेने की घोषणा के बाद आज कंपनी की तरफ से एक और बड़ी जानकारी दी गई. कंपनी की तरफ से बताया गया कि उसकी योजना 40 करोड़ डॉलर का निवेश करके 27 बोइंग बी787-8 विमानों और 13 बी777 विमानों समेत चौड़े आकार के अपने दोनों बेड़ों को नए जैसा बनाने की है.
सुविधाजनक इकोनॉमी केबिन की शुरुआत होगी
एयरलाइन की तरफ से बताया गया कि इस बदलाव में केबिन के इंटीरियर को पूरी तरह बदल दिया जाएगा. इसके अलावा नए किस्म की सीट और विमान के अंदर मनोरंजन की अच्छी व्यवस्था सभी क्लॉस में की जाएगी. बताया गया कि दोनों बेड़ों में महंगे और सुविधाजनक इकोनॉमी केबिन की शुरुआत की जाएगी. बी777 में फर्स्ट क्लॉस का केबिन बहाल किया जाएगा.
विमानों को लीज पर लिया
दूसरी तरफ टाटा ग्रुप के पास आने के बाद एयर इंडिया (Air India) के ऑपरेशन और स्टॉफ आदि में बदलाव किया गया है. एयर इंडिया ने मौजूदा विमानों के बेड़े का विस्तार करने के लिए विमानों को लीज पर लिया है. इनमें ए 320 नियो (A 320 Neo) और बोइंग 777 (Boing 777) दोनों विमान शामिल हैं. (इनपुट भाषा)