Himachal Elections Result 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश (Himachal Election) विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. इन दोनों विधानसभा चुनावों के आ रहे रुझान और नतीजों के बाद भाजपा आश्वस्त है. हालांकि अभी भाजपा हिमाचल के रुझानों में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई है लेकिन पार्टी फाइनल नतीजों के बाद इन सभी को लेकर मंथन करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय, मिंटो रोड जाएंगे. वहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रु-ब-रु हो सकते हैं.
नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश (Himachal Election) विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. इन दोनों विधानसभा चुनावों के आ रहे रुझान और नतीजों के बाद भाजपा आश्वस्त है. हालांकि अभी भाजपा हिमाचल के रुझानों में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई है लेकिन पार्टी फाइनल नतीजों के बाद इन सभी को लेकर मंथन करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय, मिंटो रोड जाएंगे. वहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रु-ब-रु हो सकते हैं.
इस बीच देखा जए तो गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर से जबर्दस्त बहुमत मिल रहा है. सभी सीटों के आए शुरुआती रुझानों भाजपा को 158 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं कांग्रेस सिमट कर इस बार 16 पर आ गई है. वहीं आम आदमी पार्टी जो सरकार बनाने का दंभ भर रही थी उसको यहां पर सिर्फ 5 सीटों पर ही बढ़त मिल रही है. यह सौराष्ट्र एरिया की ही मानी जा रही है. हालांकि 3 सीटों पर अन्य को बढ़त मिल रही है.
हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कुल 68 विधानसभा सीटों पर आ रहे शुरुआती रुझानों के बाद कांग्रेस को 38 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) को अभी 27 सीटों पर ही बढ़त मिल पा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) की बात करें तो उसको एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है. हालांकि 3 सीटों पर अन्य को बढ़त मिल रही है.