All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Mainpuri By Election 2022 Result: मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव को बड़ी बढ़त, 1 लाख से ज्‍यादा मतों से आगे

UP Mainpuri By Election 2022 Result Live: शुरुआती रुझानों में डिंपल यादव आगे  हैं. सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव और बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्‍य के बीच है.

UP Mainpuri By Election 2022 Result Live: उत्‍तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट मैनपुरी (Mainpuri Lok Sabha Election 2022) पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्‍नी डिंपल यादव और बीजेपी (BJP) के रघुराज सिंह शाक्‍य के बीच है. शुरुआती दो घंंटे की काउंटिंग में डिंपल यादव करीब 1 लाख से ज्‍यादा मतों से आगे चल रही हैं. 

सपा के सामने चुनौती जहां अपनी परंपरागत सीट (Mainpuri lok sabha chunav result) को बचाए रखने की है. वहीं, बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर करने के साथ-साथ 2024 के लिए एक संदेश देना चाहती है. शुरुआती रुझानों में डिंपल यादव बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें, मैनपुरी के अलावा उत्‍तर प्रदेश की रामपुर और खतौली विधानसभा के लिए भी चुनाव आयोग (Election Sommission) ने उपचुनाव कराए थे. वहां भी मतगणना शुरू हो गई है. 

Mainpuri By Election 2022 Result Live updates samajwadi party dimple yadav bjp raghuraj singh shakya UP lok sabha seat vote counting results mulayam singh yadav akhilesh yadav

मैनपुरी सीट से उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव सांसद थे. इस साल अक्‍टूबर में उनका निधन हो गया था. इसके बाद यह सीट खाली थी. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाए रखने की चुनौती है. एक तरह से समाजवादी पार्टी की साख दांव पर लगी है. साथ ही साथी मैनपुरी के नतीजों से देश की सियासत में अखिलेश यादव का एक तरह से राजनीतिक कद भी आंका जाएगा.

2024 के लिए जाएगा संदेश 

यूपी की मैनपुरी सीट (Mainpuri Lok Sabha Election 2022) पर जिसका भी कब्‍जा होगा, उससे 2024 लोकसभा चुनावों के लिए एक अहम संदेश जाएगा. प्रदेश में इस उपचुनाव को लोकसभा के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इस सीट को मुलायम सिंह यादव ने 1996 से पांच बार जीता है, जिसमें 2019 का लोकसभा चुनाव भी शामिल है. इस सीट (Mainpuri lok sabha chunav result) पर अगर बीजेपी की जीत होती है, तो प्रदेश में विपक्षी दल और बीजेपी को हराने की उसकी एकजुटता को तगड़ा झटका लगेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top