All for Joomla All for Webmasters
समाचार

‘नाक से दी जाने वाली एंटी कोविड दवा CoWIN पोर्टल में की जाए शामिल’- भारत बायोटक का सरकार से अनुरोध

Nasal Vaccine

Bharat Biotech: अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूस की स्पूतनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोर्बेवैक्स को कोविन पोर्टल में सूचीबद्ध किया गया है.

Anti covid drug Incovacc: भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से नाक से दी जाने वाली अपनी एंटी कोविड दवा ‘इनकोवैक’ को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया है, ताकि इसे लेने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिल सके.  कंपनी के सूत्रों ने बताया कि भारत बायोटेक अभी ‘संभावित अंतरराष्ट्रीय साझेदारों’ से बातचीत कर रही है, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर ‘इनकोवैक’ के उत्पादन और वितरण के लिए कंपनी से संपर्क किया है.

सूत्रों ने कहा, ‘चूंकि, इनकोवैक के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है और दवा लेने वाले लोगों को टीकाकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी, इसलिए हमने सरकार से इनकोवैक को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया है.’

अभी कोविन पोर्ट्ल में शामिल हैं ये दवाएं
सूत्रों ने बताया, ‘ऐसा होने पर भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो जाएगा, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में नाक से दी जाने वाली दवा को भी शामिल किया है.’ अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूस की स्पूतनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोर्बेवैक्स को कोविन पोर्टल में सूचीबद्ध किया गया है.

भारत बायोटेक की इनकोवैक का निर्यात करने की भी योजना
टीका निर्माता ने छह सितंबर को घोषणा की थी कि नाक से दी जाने वाली दुनिया की पहली कोविड-19 रोधी दवा ‘इनकोवैक’ (बीबीवी154) को आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक की मंजूरी मिल गई है. सूत्रों ने बताया कि अन्य देशों में इस्तेमाल की स्वीकृति मिलने के बाद भारत बायोटेक की इनकोवैक का निर्यात करने की भी योजना है.

(इनपुट – भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top