नए साल और क्रिसमस पर हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस ने नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यात्रियों को उड़ान के समय से काफी पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा, ताकि चेक इन प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके. यात्रियों के बैग का वजन भी कंपनियों ने तय कर दिया है.
ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari on Felx Fuel Vehicle: कार चलाने वालों के लिए नितिन गडकरी का नया ऐलान, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप
नई दिल्ली. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर भी यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी हो गई है. विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा है कि अब उड़ान के समय से 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना जरूरी होगा. कंपनियों ने यात्रियों के बैग का वजन भी तय कर दिया है.
घरेलू विमानन सेवा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी में कहा है कि एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्री बोर्डिंग समय से करीब 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं. यात्रियों को कम वजन का बैग लाने की भी सलाह दी गई है. एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि दिसंबर में सामान्य से ज्यादा संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं, जिससे चेक इन और बोर्डिंग प्रक्रिया में ज्यादा वक्त लग सकता है. लिहाजा यात्रियों को इस असुविधा से बचने के लिए करीब 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना चाहिए.
क्यों जारी हुई नई एडवाइजरी
दिसंबर के आखिर में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां पड़ रही हैं. लिहाजा बड़ी संख्या में लोग देश-विदेश की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं. इससे एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा है कि यात्री एयरपोर्ट पर ज्यादा परेशान न हों इसके लिए जरूरी है कि वे अपना वेब चेक इन पहले ही पूरा कर लें. यात्री फ्लाइट छूटने से करीब 3.5 घंटा पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें, ताकि चेक इन प्रक्रिया जल्दी और सुचारू रूप से हो जाए.
एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि असुविधा से बचने के लिए सिर्फ 7 किलोग्राम वजन वाले हैंडबैग ही साथ लेकर आएं. इंडिगो ने कहा है कि उसकी उड़ानों से यात्रा करने वाले लोग आईजीआई एयरपोर्ट के गेट संख्या 5 और 6 से आएं, क्योंकि कंपनी के ज्यादातर काउंटर इसी गेट के नजदीक हैं. गौरतलब है कि पहले आईजीआई पर यात्रियों को 14 गेट से एंट्री दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 16 कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें– रिटायरमेंट के बाद भी कर सकते हैं NPS में निवेश, कैसे उठाएं बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स छूट का लाभ
मुंबई एयरपोर्ट पर भी एडवाइजरी लागू
इससे पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी नए साल और क्रिसमस के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए नई एडवाइजरी लागू की गई है. इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए यात्रा करने वाले फ्लाइट छूटने से 3.5 घंटा पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें, जबकि घरेलू हवाई यात्रियों को समय से 2.5 घंटा पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा.