बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल में ही तीसरे वनडे में शतक जड़ा. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले केएल राहुल ने विराट कोहली की तारीफ की.
नई दिल्ली: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेरेने को तैयार हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ ही आखिरी बार 2019 में शतक जड़ा था. विराट ने हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने विराट कोहली की तारीफ की है.
केएल राहुल ने मैच से पहले कहा, “हमने इस साल अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. कोहली अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने टी20 में टीम के लिए बहुत अच्छा किया है. हाल में ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा. जाहिर है कि उन्हें टेस्ट मैचों से आत्मविश्वास मिलेगा”. राहुल ने आगे कहा कि वह इतने अनुभवी खिलाड़ी है. उन्हें पता है कि क्या करना है. उनकी मानसिकता और एटीट्यूड हमेशा एक जैसी होती है. क्रिकेट को लेकर उनके अंदर काफी जुनून है. वह टीम को जिस तरह से आगे लेकर जाते हैं, वह हर किसी के लिए देखने लायक है. वह एक महान खिलाड़ी हैं. वह हर बार रन बनाने के तरीके खोज लेते हैं. मुझे उम्मीद है कि वह फिर ऐसा करने में कामयाब होंगे.
दूसरे टेस्ट में वापस आ सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा के बारे में बातचीत के दौरान केएल राहुल ने कहा कि जाहिर है, रोहित शर्मा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह काफी अनुभवी हैं और हमारे कप्तान भी हैं. जब कोई कप्तान चोटिल होता है, तो टीम को उसकी कमी खलती है. हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए वापस आ सकते है.