All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LPG Cylinder Booking : 1000 रुपये तक कैशबैक पाने का मौका! फटाफट ऐसे कराएंं अपनी बुकिंग

LPG Cylinder Booking- पेटीएम इस समय गैस सिलेंडर बुक कराने पर 4 कैशबैक ऑफर ग्राहकों को दे रहा है. इन ऑफर्स में 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कैशबैक कस्‍टमर को मिल सकता है.

नई दिल्ली. रसोई गैस सिलेंडर कई तरीकों से आप बुक (LPG Cylinder Booking) करा सकते हैं. आप ऑयल कंपनी के कस्‍टमर केयर नंबर पर कॉल करके एलपीजी सिलेंडर बुक करा सकते हैं. ऑनलाइन भी आप यह काम कर सकते हैं. पेटीएम (Paytm) के जरिए भी आप रसोई गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. अगर अभी आप पेटीएम से सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको बड़ा फायदा हो सकता है. फिलहाल पेटीएम पर रसोई गैस बुकिंग पर शानदार (Paytm LPG Offers) ऑफर्स चल रहे हैं. इसके तहत रसोई गैस बुकिंग पर आप ₹1000 तक का कैशबैक (Cashback) पा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंJob Alerts: छंटनी के बीच राहत की खबर! ये कंपनी दे रही 5000 नौकरियां, चेक कर लें डीटेल्स

फिलहाल पेटीएम पर इस समय गैस सिलेंडर बुक कराने पर 4 कैशबैक ऑफर चल रहे हैं. इन ऑफर्स में 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. पहले कैशबैक ऑफर्स का प्रोमोकोड GAS1000 है. इस प्रोमोकोड का इस्‍तेमाल कर ग्राहक 5 रुपये से 1000 रुपये तक कैशबैक पा सकता है. इसी तरह, प्रोमोकोड FREEGAS वाले ऑफर में भी 1000 रुपये तक का कैशबैक गैस सिलेंडर बुक कराने वाले प्रत्‍येक 500वें ग्राहक को दिया जा रहा है. एयू क्रेडिट कार्ड से सिलेंडर की पेमेंट करने पर पेटीएम 50 रुपये तक का छूट दे रहा है. इस ऑफर का प्रोमोकोड AUCC50 है. यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर गैस सिलेंडर की पेमेंट करने पर भी 30 रुपये की छूट मिल रही है. इसके लिए बुकिंग करते वक्‍त प्रोमोकोड GASYESCC डालना होगा.

ये भी पढ़ेंPAN Card Uses: कई काम के लिए जरूरी है पैन कार्ड, जानें कैसे घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई, मिलेंगे कई फायदे

Paytm से ऐसे करें सिलेंडर बुक

  • सबसे पहले Paytm ऐप खोलें.
  • इसके बाद थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल कर आपको Book gas Cylinder का विकल्प मिलेगा. इस पर टैप करें.
  • फिर आपको अपने गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करना होगा. इसमें Bharatgas, HP Gas, Indane शामिल हैं.
  • इसके बाद आपको अपनी एलपीजी आईडी या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.
  • फिर नीचे दिए गए Proceed पर टैप करना होगा।
  • अब जो पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ Apply Promocode लिखा होगा इस पर क्लिक कर दें.
  • यहां आपको चारों ऑफर्स में से जिस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, उसका प्रोमोकोड डालना होगा.
  • प्रोमोकोड डालने के बाद आपको पेमेंट करनी होगी. जब आप पेमेंट कर देंगे उसके बाद आपको कैशबैक रिसीव होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top