SBI FD Rates Hike: बैंक एफडी में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, एसबीआई के साथ ज्यादा ब्याज कमाने का मौका है. पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
नई दिल्ली. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. वहीं, साल के खत्म होने से 3 हफ्ते पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को न्यू ईयर का तोहफा दिया है. दरअसल, एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें– RBI: इन 13 बैंकों में खाता रखने वाले ग्राहक ध्यान दें, रिजर्व बैंक ने लिया ये बड़ा फैसला
स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें आज से यानी 13 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. इससे पहले एसबीआई ने 22 अक्टूबर 2022 को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया था.
आम नागरिकों के लिए एसबीआई की नई एफडी दरें
7 से 45 दिन – 3 फीसदी
46 से 179 दिन – 4.5 फीसदी
180 से 210 दिन – 5.25 फीसदी
211 दिन से लेकर एक साल से कम – 5.75 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल से कम – 6.75 फीसदी
2 साल से लेकर 3 साल से कम – 6.75 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.25 फीसदी
5 साल से 10 साल- 6.25 फीसदी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की नई एफडी दरें
7 से 45 दिन – 3.5 फीसदी
46 से 179 दिन – 5 फीसदी
180 से 210 दिन – 5.75 फीसदी
211 दिन से लेकर एक साल से कम – 6.25 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल से कम – 7.25 फीसदी
2 साल से लेकर 3 साल से कम – 7.25 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.75 फीसदी
5 साल से 10 साल- 7.25 फीसदी
ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari on Felx Fuel Vehicle: कार चलाने वालों के लिए नितिन गडकरी का नया ऐलान, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप
RBI ने इस साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने इस साल में अब तक 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखीय है कि हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.