All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: सोने की कीमतों में उछाल, चांदी ने भी लगाई छलांग, देखें घरेलू सर्राफा बाजार का रेट

gold

Gold Price Today: बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत आज 318 रुपये बढ़कर 54,913 पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

नई दिल्ली. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. दिल्ली में सोने की कीमत 318 रुपये बढ़कर 54,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को सोने में गिरावट आई थी और यह 54,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी आज 682 रुपये बढ़कर 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंGoogle में छंटनी पर बोले सुंदर पिचाई- अभी मुश्किल समय, नहीं लगा सकते भविष्‍य का अंदाजा

बता दें कि मंगलवार को चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में बढ़त बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1,808.2 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी बढ़कर 23.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

क्या है तेजी की वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा है कि पिछले कारोबारी सत्र में 5 महीने के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद एशियाई ट्रेडिंग अवधि में सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता दिखी. इसका मुख्य कारण अमेरिकी में उम्मीद से बेहतर महंगाई के आंकड़े हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े सामने आने के बाद डॉलर इंडेक्स 1 फीसदी तक टूटकर 6 माह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. अब बाजार का सारा फोकस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों के संबंध में की जाने वाली घोषणा पर टिक गया है.

ये भी पढ़ेंFD Intrest Rate Hike: SBI के बाद HDFC ने दी खुशखबरी, आज से ही बढ़ा दीं इंट्रेस्ट रेट

गोल्ड फ्यूचर
वायदा बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी के लिए सोना बुधवार को 104 रुपये या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 54,639 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, अतंरराष्ट्रीय बाजार में सोने का वायदा भाव 0.38 फीसदी घटकर 1,818.60 पर बना हुआ है.

शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद
शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ कारोबार बंद किया. सेंसेक्स आज 144 अंक (0.23 फीसदी) बढ़कर 62677 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 52 अंक (0.28 फीसदी) की तेजी के साथ 18660 के स्तर पर कारोबार करना बंद किया. आज बाजार में सबसे अधिक तेजी आईटी व मेटल के स्टॉक्स में दिखी. अमेरिकी में बेहतर महंगाई के आंकड़ों ने बाजार में तेजी को समर्थन किया. इधर घरेलू मोर्चे पर थोक व खुदरा महंगाई दर के आंकड़े नवंबर में संतोषजनक रहे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top