All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

भारत में जल्द आएगा Samsung Galaxy S23, कमाल के फीचर्स से लैस होगा डिवाइस

सैमसंग अगले साल भारत में अपनी गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन लेकर आएगी. इसे Indian BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है.

नई दिल्ली. सैमसंग अपनी गैलेक्सी S23 सीरीज को अगले साल में लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन पेश करेगी, जिसमें Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra शामिल हैं. इस बीच सीरीज के स्पेसिफकेशंस लीक हो गए हैं. सीरीज के बेस मॉडल को Thai NTBS और Indian BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है. लीक से पता चलता है कि फोन भारत में भी आएगा.

लोकप्रिय टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि Samsung Galaxy S23 को NBTC सर्टिफिकेशन और Indian BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है. कंपनी इस को फोन जल्द लॉन्च करेगी. NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट के मुताबिक सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 5G डिवाइस होगा.

भारत में जल्द लॉन्च होगा डिवाइस
बता दें कि NBTC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में फोन को जिस मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, उसी मॉडल नंबर को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. NBTC लिस्टिंग में मॉडल नंबर के साथ फोन को Galaxy S23 नाम दिया गया है. इससे पता चलता है कि कंपनी Samsung Galaxy S23 को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है.

स्नैपड्रेगन8 जेन 2 प्रोसेसर
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6.1 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है. फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 12MP का दूसरा और 10MP का तीसरा लेंस शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP कैमरा मिलेगा.

3,900mAh की बैटरी
इस स्मार्टफोन 3,900mAh की बैटरी दी गई है. फिलहाल फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिल सकी है. कंपनी आने वाले समय में इनके बारे में और जानकारी शेयर कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top