All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

नायका हो या Paytm-Zomato,धड़ाधड़ गिर रहे इन शेयरों में म्यूचुअल फंड कर रहे हैं जमकर खरीदारी

stock market

पिछले साल के भारी गिरावट के बाद नवंबर महीने में नए जमाने की इंटरनेट आधारित कंपनियों में नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड मैनेजरों की तरफ से जोरदार खरीदारी होती दिखी है।

प्राइम डेटाबेस (Prime Database) के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड्स ने न्यू एज टेक कंपनियों में 2139 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है। म्यूचुअल फंड्स अपने फंड का बड़ा हिस्सा Nykaa, PB Fintech, Delhivery और PayTM में डाला है। इससे संकेत मिलता है कि प्री-आईपीओ इनवेस्टरों के लिए लॉक-इन खुलने को बाद म्यूचुअल फंडों ने नवंबर में इन शेयरों में बड़े ब्लॉक ट्रेड का फायदा उठाया है। नवंबर में म्यूचुअल फंड्स Delhivery में 839 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। 19 नवंबर को प्री-आईपीओ इनवेस्टरों के लिए लॉक-इन खुलने के बाद इस शेयर में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। लेकिन घरेलू म्यूचुअल फंड्स की तरफ से हुई जोरदार खरीदारी के चलते इसमें से अधिकांश गिरावट की भरपाई हो गई। नवंबर में Nykaa में म्यूचुअल फंड्स की तरफ से 788 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली है। बता दें कि प्री-आईपीओ इनवेस्टरों के लिए लॉक-इन खुलने के बाद इस शेयर में 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। नवंबर में इस स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की तरफ से हुई खरीदारी इस बड़ी गिरावट की भरपाई करने में बहुत सफल नहीं रही है। पॉलिसी बाजार (PolicyBazaar) की ऑपरेटर पीबी फिनटेक (PB Fintech) में नवंबर में म्यूचुअल फंड्स ने 441 करोड़ रुपएकी खरीदारी की है। 2021 में लिस्ट होने के बाद से न्यू एज शेयरों में 50-70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस भारी पिटाई के बाद अब ये शेयर लंबी अवधि के निवेशकों को अच्छे लगने लगे हैं। ICICI Prudential AMC जैसे म्यूचुअल फंड्स कुछ न्यू एज कंपनियों में खरीदारी करना शुरू कर चुके हैं। इनको अब इन कंपनियों का आउटलुक सुधरता दिखा रहा है। Axis Securities के नवीन कुलकर्णी का कहना है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों को अब कई न्यू एज कंपनियों में वैल्यू दिख रही है। ऐसे में इनमें खरीदारी कर रहे हैं।

फंड मैनेजरों का मानना है कि नए जमाने की कंपनियों के लिए आउटलुक में सुधार जारी रहना चाहिए क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अच्छी स्थिति में हैं और भारी करेक्शन के बाद अब इनके वैल्यूएशन अच्छे हो गए हैं। वैल्यूएशन ही पहले इन कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ था। इनमें से तमाम कंपनियां अब ग्रोथ की तुलना में मुनाफे को तरजीह दो रही है। मुनाफे में आने के लिए ये कंपनियां लागत घटा रही हैं। PayTM और पॉलिसीबाजार जैसी कंपनियों ने 2023 में किसी समय लाभ में आने के संकेत दिया है, जो इनके इतिहास में पहली बार होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top