All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकार का फरमान! 1 जनवरी 2023 से बंद हो जाएंगे Electric Water HeaterWater Heater

सर्दियां आ गई हैं और चरम पर जा रही हैं। ज्यादातर लोगों ने वॉटर हीटर का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। अगर आपके पास अभी वॉटर हीटर नहीं है और आप उसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर आ गई है। बता दें कि ऊर्जा मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कहा गया है जो भी वॉटर हीटर 1 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं वो वैध नहीं होंगे। ये नियम 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। इसका सीधा मतलब यह है कि इस दिन से यूजर्स 1 स्टार वाले वॉटर हीटर खरीदें नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें– Train Ticket Refund : ट्रेन छूट जाने पर भी मिलता है रिफंड, अधिकतर लोगों को नहीं पता पाने का तरीका

जो नोटिफिकेशन भी जारी की गई है उसमें एक टेबल दी गई है। इसमें उन वॉटर हीटर्स की जानकारी दी गई है जो स्टार रेटिंग प्लान के साथ आते हैं। इस टेबल में इनकी वैधता दी गई है। ये वैधता 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक होगी।

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में खाने को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्रालय ने जारी क‍िया नया आदेश

जिन इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में स्टोरेज होती है वो वैध नहीं होंगे। जो वॉटर हीटर 6 लीटर से 200 लीटर की स्टोरेज के साथ आते हैं और जिनकी रेटिंग 1 स्टार है उन्हें बंद किया जा रहा है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस तरह की स्टोरेज जिन इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में होती है उन्हें अपग्रेड होने की जरूरत है। इनकी एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत है।

यह खबर उन लोगों के लिए जरूरी है जो अपने लिए नया वॉटर हीटर और वो भी इलेक्ट्रिक खरीदने का प्लान कर रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top