All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

55% टूट गया टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर, 12 महीने में निवेशक कंगाल, 1 लाख घटकर ₹45000 रह गया

TTML Share Price: टाटा ग्रुप (Tata group) के शेयर ने इस साल अपने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है। कभी छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर इस साल YTD में अब तक 55% गिर गया है। हम बात कर रहे हैं टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लि.यानी (TTML) के शेयरों की। यह शेयर इस साल बिकवाली के दबाव में हैं। वर्तमान में TTML का शेयर 98.60 रुपये पर है। 

शेयर प्राइस हिस्ट्री

बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर पिछले कई महीनों से लगातार नुकसान में हैं। कंपनी के शेयर इस 2022 में अब तक लगभग 55% तक टूट गया है। इस दौरान यह शेयर 216 रुपये से गिरकर 98.60 रुपये पर आ गया है। वहीं, पिछले छह महीने में टीटीएमएल के शेयर 17.66% गिरे हैं। सालभर में यह शेयर 45.25% गिरा है। बता दें कि यह एक लार्ज कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 19,295.14 करोड़ रुपये है। 

निवेशकों को तगड़ा नुकसान

अगर इस साल जनवरी में किसी निवेशक ने टाटा ग्रुप के इस शेयर में 1 लाख लगाया होता तो यह रकम घटकर 45 हजार रुपये रह गया। बता दें कि यह शयेर इस समय अपने 52-वीक हाई से लगभग 65% से अधिक टूट चुका है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। 

कंपनी का कारोबार क्या है?

टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top