Today Gold Silver Rate: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 107 रुपये बढ़कर 54,222 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली. विदेशी बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में सोमवार को बदलाव देखने को मिल रहा है. आज, 16 दिसंबर को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है. दस ग्राम सोना महंगा होकर 54,222 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में गिरावट आई है और अब यह 68,001 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 107 रुपये बढ़कर 54,222 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 120 रुपये घटकर 68,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतें सपाट रहीं क्योंकि हेज पोजीशन के कारण कॉमेक्स गोल्ड 1780 डॉलर मार्क्स पर है. मंदी की आशंकाओं के कारण वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है. एमसीएक्स सोने की कीमतों में पहले हाफ में 54000-54200 के बीच मामूली दायरे में कारोबार हुआ क्योंकि यूएस फेड डेस्क से तेज सेंटिमेंट के बाद गुरुवार को मुनाफावसूली के बाद कीमतें रुक गईं.
एक मिस्ड कॉल के जरिए लगा सकेंगे सोने के रेट का पता
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.