All for Joomla All for Webmasters
धर्म

खाटू श्याम भगवान का महाभारत से है सीधा संबंध, जानें इनसे जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें

Khatushyam

Khatu Shyam: खाटू श्याम को कलियुग का लोकप्रिय भगवान माना जाता है और भक्तों के बीच खाटू श्याम भगवान को लेकर एक गहरी आस्था देखने को मिलती है.

Khatu Shyam: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. लोगों के बीच खाटू श्याम भगवान ​की विशेष मान्यता हैं और कहते हैं कि जो भी इनके द्वार पर जाता है वह खाली हाथ वापस नहीं आता. (Lord Khatu Shyam) खाटू श्याम को कलियुग का भगवान माना गया है और इनके दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ​आखिर खाटू श्याम को कलियुग का भगवान क्यों कहा गया है और इनकी इतनी मान्यता क्यों है?

खाटू श्याम से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें.

  1. खाटू श्याम जी भगवान श्रीकृष्ण का कलियुग अवतार है और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दौरान खाटू श्याम मंदिर के परिसर में भव्य मेला लगता है.
  2. पौराणिक कथाओं के अनुसार खाटू श्याम का सीधा संबंध महाभारत काल से है. खाटू श्याम पांडव पुत्र भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र थे. इनका असली नाम बर्बरीक था जिन्हें कलियुग में खाटू श्याम के नाम से जाना जाता है.
  3. महाभारत के समय बर्बरीक को भगवान कृष्ण ने वरदान दिया था ​कि वह कलियुग में भगवान श्रीकृष्ण के नाम से पूजे जाएंगे. आज कलियुग में खाटू श्याम के नाम से बर्बरीक का पूजन किया जाता है.
  4. मान्यता है कि बाबा श्याम, खाटू धाम में स्थित कुंड में प्रकट हुए थे और इसलिए खाटू श्याम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण शालीग्राम के रूप में पूजे जाते हैं.
  5. बर्बरीक ने महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण को अपनी शीश काटकर दान किया था. इसलिए इन्हें शीश दानी भी कहा जाता है. साथ ही महाभारत के युद्ध में बर्बरीक ने आगे वाले दल का पक्ष लिया था और यही वजह है कि इन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top