नथिंग फोन 1 यूज़र्स के लिए कंपनी ने एक अच्छी खबर पेश की है. दरअसल इस यूनीक फोन को नया सॉफ्टवेयर ओपन बीटा एंड्रॉयड 13 मिलना शुरू हो गया है. जानें इसका स्टेबल वर्जन कब आएगा?
नई दिल्ली. नथिंग फोन 1 में नए सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर काफी दिनों से इंतज़ार किया जा रहा है, और अब ग्राहकों के लिए इसी से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है. कार्ल पेई द्वारा किए गए वादे के मुताबिक नथिंग फोन 1 को एंड्रॉयड 13 ओपन बीटा अपडेट मिलने लगा है. इसका क्लोज़ बीटा पिछले महीने नवंबर में पेश किया गया था, और कहा जा रहा है दो हफ्तों में इसका ओपन बीटा लॉन्च कर दिया जाएगा.
एंड्रॉयड ओपन बीटा उन यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिन्होंने पहले ही साइनअप किया है. ये सॉफ्टवेयर अपडेट धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है, इसलिए उम्मीद है कि आपके फोन तक पहुंचने में इसे थोड़ा समय लग जाए.
नए OS का मिलेगा अर्ली एक्सेस
ओपन बीटा अपडेट के तहत यूज़र्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड OS यानी कि एंड्रॉयड 13 का अर्ली एक्सेस मिलता है. साथ ही यूज़र्स OS के फीचर्स टेस्ट कर सकते हैं, और बग्स या कोई दिक्कत नोटिस करने पर अपना फीडबैक शेयर कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये अपडेट सिर्फ टेस्टर्स के लिए है,लेकिन सामने आई जानकारी से मालूम हुआ है कि इसे अगले साल 2023 के शुरुआत में स्टेबल अपडेट दिया जाएगा.
कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स?
इस स्मार्टफोन में 6.55 का फुल HD+ और फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1200 nits की पीक ब्राइटनेस है. ये फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. नथिंग फोन (1) में स्नैपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे के तौर पर फोन में डुअल 50-मेगापिक्सेल कैमरा लेंस के साथ एक कैमरा लेंस है. इसका प्राइमरी लेंस Sony IMX766 सेंसर है. पावर के लिए नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है. ध्यान रहे कि फोन खरीदने पर उसके साथ चार्जर नहीं मिलेगा.