सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मोगलहिया गांव में जहरीली शराब पीने से एक शख्स के आंख की रोशनी चली गई. उसे छपरा सदर अस्पताल में रेफर किया गया है.
छपरा में 70 लोगों की मौत के बाद भी जहरीली शराब बिक रही है. ताजा मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र का है. यहां के मोगलहिया गांव में जहरीली शराब पीने से एक शख्स के आंख की रोशनी चली गई. उसे छपरा सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. जिस व्यक्ति के आंख की रोशनी चली गई उसकी पहचान मोगलहिया गांव निवासी सुरेश राय के रूप में हुई है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. घटना के बारे में सुरेश राय ने बताया कि वह शनिवार को तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी रविश कुमार के यहां से शराब खरीदकर पीया था और रविवार की सुबह उसे दिखाई देना बंद कर दिया.
बता दें कि छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य बीमार हैं. इस मामले को लेकर बिहार सरकार बीजेपी और विपक्षी नेताओं के निशाने पर है. वहीं, महागठबंधन भी बचाव की मुद्रा में दख वहीं, लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड में नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा के गांव से शराब बरामदगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.एक यूट्यूब चैनल द्वारा इससे जुड़े खबर चलने के बाद मामला बिहार विधानसभा तक पहुंच गया.जहां सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा इस मामले को सदन के अंदर और बाहर उठाया गया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं.
इसको लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल लखीसराय एसपी से मिलकर फर्जी खबर चलाने वाले यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई की मांग किया. वहीं मामले में फर्जी खबर चलाने को लेकर हलसी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. स्थानीय दीपक कुमार सिंह के आवेदन पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भी एसपी को आवेदन सौंपकर संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है.