All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

iPhone 15 में बड़े बदलाव करेगी ऐपल, आते ही धूम मचाएगा डिवाइस

ऐपल द्वारा सितंबर 2023 में iPhone 15 सीरीज पेश करने की उम्मीद है. कंपनी इसमें कई बदलाव कर सकती है. ऐपल आईफोन 13 को नया डिजाइन दे सकती है. इसके अलावा फोन USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आ सकता है.

नई दिल्ली. ऐपल अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iPhone 15 को साल 2023 में लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक कंपनी इसमें कई बदलाव करने जा रही है. इन बदलावों का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग सुरक्षा कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं. कहा जा रहा कि ऐपल अपने iPhone यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स और साइड लोड ऐप्स से कोई भी ऐप को डाउनलोड करने की इजाजत दे सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 15 सीरीज में कंपनी USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देगी. यह iPhone में होने वाला सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है. बता दें कि ऐपल ने खुद कंफर्म किया है कि वह आईफोन 15 में USB टाइप-सी पोर्ट देगी. ऐपल के एनालिस्ट मिंग–ची कुओ के अनुसार ऐपल अपने लाइटनिंग कनेक्टर को छोड़कर iPhone 15 में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल कर सकता है.

मिंग–ची कुओ के मुताबिक iPhone 15 और iPhone 15 प्लस के USB टाइप-सी पोर्ट की ट्रांसफर स्पीड, लाइटनिंग कनेक्टर के तरह ही होगी. इसके अलावा iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स में की ट्रांस्फर स्पीड में बदलाव होगा.

पंच होल डिस्पले
इसके अलवा iPhone 15 प्रो वेरिएंट में कंपनी नया डायनेमिक आइलैंड फीचर पेश कर सकती है. इस फीचर को कंपनी ने अपने iPhone 14 प्रो मॉडल के साथ लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल इस फीचर को अब स्टैंडर्ड iPhone 15 मॉडल के साथ पेश कर सकती है. इसके अलावा iPhone पंच होल डिस्पले डिजाइन के साथ आ सकता है, जो इस समय लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में देखा जा रहा है.

थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स का यूज
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ऐपल अपने iOS यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप को डाउनलोड करने की अनुमति दे सकता है. यह बदलाव iOS यूजर्स के लिए एक अलग एक्सपीरियंस होगा. बता दें कि यह बदलाव यूरोपियन यूनियन से पारित हुए कानून के बाद किया गया है.

नई ए-सीरीज चिपसेट
Apple अपने आईफोन 15 में नेक्स जेनरेशन की 3-नैनोमीटर नोड पर निर्मित एक नए A17 चिपसेट का उपयोग कर सकती है, जो बैटरी की खपत को 30% तक कम करतेी है.

नया डिजाइन
उम्मीद की जा रही है कि Apple अपने आगामी iPhone 15 सीरीज के डिज़ाइन को मौजूदा स्क्वायर-ऑफ डिजाइन से गोल डिजाइन में बदल देगा. Apple ने आखिरी बार iPhone 5C के लिए गोलाकार डिजाइन का इस्तेमाल किया था. कंपनी द्वारा iPhone 15 सीरीज के लिए एक टाइटेनियम चेसिस का उपयोग करने की भी उम्मीद है, जिससे डिवाइस को अधिक टिकाऊ हो जाएगा.

IPhone 15 सीरीज में आंएगे चार मॉडल
बता दें कि IPhone 15 सीरीज में चार मॉडल आने की उम्मीद है, जिनमें से दो प्रो वर्जन होंगे. इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus आईफोन 15 प्रो और आईफोन मैक्स एक्स शामिल हैं. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top