All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PNB ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर, बैंक ने अब पहले से भी ज्यादा आसान कर दिया ये बड़ा काम

PNB

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पीएनबी के मोबाइल ऐप पीएनबी वन (PNB One) पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

डिजिटल हो रहे भारत में आम लोगों की कई जरूरी काम बेहद आसान हो गए हैं. बैंक से जुड़े ज्यादातर काम अब घर बैठे ही हो जाते हैं और लोगों को ब्रांच के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसी सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस (Mobile App Registration Process) को अब पहले से भी ज्यादा आसान कर दिया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पीएनबी के मोबाइल ऐप पीएनबी वन (PNB One) पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें–  Gold Rate: सोने की खरीद पर बम्पर डिस्काउंट! मांग में सुस्ती के चलते डीलर्स दे रहे हैं ये बड़ा ऑफर

PNB One पर आधार ओटीपी से भी हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

PNB ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है कि बैंक के ग्राहक अब आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) की मदद से भी PNB One मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बैंक ने इसका पूरा प्रोसेस भी बताया है. जिन्हें फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से आधार ओटीपी के जरिए पंजाब नेशनल बैंक के मोबाइल ऐप PNB One पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  होम लोन की इंटरेंस्ट रेट में आया उछाल, जानिए किन बैंको ने बढ़ाई इंटरेस्ट रेट- चेक करें लिस्ट

आधार ओटीपी से कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में PNB One मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है.
  • मोबाइल पर ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे खोले.
  • ऐप के होम पेज पर अब New User पर क्लिक करें और Aadhaar OTP ऑप्शन को चुनें.
  • अब अपने अकाउंट नंबर के साथ PAN नंबर या डेट ऑफ बर्थ डालें. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा, उसे डाल दें.
  • अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और ओटीपी डालना है.
  • इतना सब कुछ करने के बाद आपको लॉग-इन पासवर्ड और TPIN सेट करना है. जिसके बाद आपका PNB One मोबाइल ऐप पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top