All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Alto सबकी फेवरिट, फिर भी हो रही बंद! City-i20 समेत इन 17 कारों पर लटकी तलवार

RDE Norms in India: बाजार में बिकने वाली कई सस्ती और महंगी कारें बंद हो सकती हैं. इनमें से कुछ ऐसी गाड़ियां भी हैं, जो लोगों की फेवरिट हैं. सबसे पॉपुलर नाम मारुति ऑल्टो 800 का है, जो फिलहाल देश की सबसे सस्ती कार है.

What is Real Time Driving Emissions: भारत में अगले साल से सख्त उत्सर्जन मानदंड (emission norms) लागू होने जा रहे हैं. लेकिन इन नियमों का असर सिर्फ कार निर्माता कंपनियों पर नहीं, कार ग्राहकों पर भी पड़ने वाला है. बाजार में बिकने वाली कई सस्ती और महंगी कारें बंद हो सकती हैं. इनमें से कुछ ऐसी गाड़ियां भी हैं, जो लोगों की फेवरिट हैं. सबसे पॉपुलर नाम मारुति ऑल्टो 800 का है, जो फिलहाल देश की सबसे सस्ती कार है. इसके अलावा 16 अन्य कारों की लिस्ट भी सामने आई है, जो 2023 में नए नियम के चलते बंद हो सकती हैं. नए नियम का नाम RDE यानी Real Driving Emission है. आइए पहले इस नियम को समझते हैं. 

क्या है RDE एमिशन नॉर्म्स?
रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन (RDE) के तहत वाहनों में एक सेल्फ-डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाया जाएगा, जो लगातार वाहन से होने वाले उत्सर्जन (प्रदूषण) पर नजर रखेगा. इस डिवाइस के जरिए वाहन के जिन दो हिस्सों पर सबसे ज्यादा नजर होगी उनमें कैटेलिटिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर शामिल है. इसके जरिए कारों से निकलने वाली नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस के लेवल को लगातार चेक किया जाएगा. 

वर्तमान समय में इस लेवल को चेक करने का काम सिर्फ लैब में किया जाता है. लेकिन ऐसा पाया गया कि वाहन जब इस्तेमाल होता है, तब इसका उत्सर्जन स्तर बढ़ जाता है. यही वजह है कि अप्रैल 2023 से इस नियम को लाया जा रहा है. इसे BS6 का फेज 2 भी कहा जा रहा है. 

क्यों बंद होंगी कारें?
नया नियम आने के चलते कार मेकर कंपनियों को अपने वाहन के इंजन और बाकी हिस्सो में कई तरह के बदलाव करने होंगे. इससे कार मैन्युफैक्चरिंग का खर्च बढ़ जाएगा. सबसे ज्यादा प्रभाव डीजल वाहनों पर होगा. इसके अलावा, एंट्री लेवल कारों की कीमत भी बढ़ जाएगी. ऐसे में जो गाड़ियों सस्ते दाम की वजह से ज्यादा बिकती थीं, वह महंगी हो जाएंगी. इसलिए कार कंपनियां अपने कई पॉपुलर मॉडल्स को भी मजबूरन बंद करने की सोच रही हैं. 

इन गाड़ियों को किया जाएगा बंद!
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कई लोकप्रिय कारें बंद हो सकती हैं. इनमें Maruti Suzuki Alto 800, Hyundai i20 डीजल, Honda City 4th Gen, Honda City 5th Gen डीजल, Honda Amaze डीजल, Hyundai Verna डीजल, Honda Jazz, Honda WR-V, Tata Altroz डीजल, Renaut Kwid 800, Toyota Innova Crysta Petrol, Mahindra Marazzo, Mahindra Alturas G4, Mahindra KUV100, Skoda Octavia, Skoda Superb, Nissan Kicks शामिल हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top