All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Cheap Bike With ABS: जो Hero आज तक नहीं कर पाई, वो Bajaj ने कर दिखाया; 72 हजार की बाइक में दिया ये धांसू फीचर

Bajaj Platina 110: बजाज ऑटो ने हाल ही में नई प्लेटिना 110 एबीएस लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 110cc सेगमेंट में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ आने वाली यह पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है.

Bajaj Platina 110 ABS Price & Features: बजाज ऑटो ने हाल ही में नई प्लेटिना 110 एबीएस लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 110cc सेगमेंट में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ आने वाली यह पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है. इस सेगमेंट की किसी अन्य बाइक में ABS नहीं आता है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपने 110 सीसी के किसी मॉडल में यह फीचर ऑफर नहीं करती है.

Bajaj Platina 110 ABS का डिजाइन और कलर

डिजाइन के मामले में 2023 बजाज प्लेटिना 110 एबीएस अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट के जैसी ही है. इसमें खास बदलाव नजर नहीं आएगा. आगे की ओर इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलैंप मिलेगा. मोटरसाइकिल को काफी स्लीक प्रोफाइल दिया गया है. इसे तीन कलर स्कीम में पेश लाया गया है, जो एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू हैं.

Bajaj Platina 110 ABS का इंजन और गियरबॉक्स

प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm टॉर्क डेवलप करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Bajaj Platina 110 ABS का हार्डवेयर और फीचर्स

इस 110cc कम्यूटर मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं. फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे में ड्रम ब्रेक है. इसमें सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जहां ढेर सारी जानकारियां दिखाती हैं.

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत और मुकाबला

जैसा कि ऊपर भी बताया है कि नई 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS की कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. बाजार में इसका TVS Radeon, Hero Splendor iSmart, Hero Passion Pro और Honda CD 110 Dream जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top