नया साल शुरू होने के तीसरे दिन ही टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली है. श्रीलंका की टीम भारत का दौरा कर रही है. तीन टी20 और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में भारत के साथ वो खेलने उतरेगी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने नए साल की शुरुआत टी20 सीरीज से करने जा रहे हैं. साल शुरू होने के तीसरे दिन ही टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली है. श्रीलंका की टीम भारत का दौरा कर रही है. तीन टी20 और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में भारत के साथ वो खेलने उतरेगी. मुकाबलों का पूरा कार्यक्रम, कब और कहां टीम इंडिया को किस फॉर्मेट में खेलना है.
भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है और साल का अंत टेस्ट सीरीज के साथ करने जा रही है. 22 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इसके बाद टीम इंडिया भारत लौट जाएगी और फिर साल का आगाज टी20 सीरीज के साथ करेगी. श्रीलंका की टीम को भारत का दौरा करना है. पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर वनडे में दोनों टीमें आमने -सामने होगी.
भारत- श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच पहला टी20 मुकाबला 3 जनवरी 2023 को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरा मैच 1 दिन के बात 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा और आखिरी टी20 मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में होगा. दोनों टीमें इसके बाद वनडे सीरीज में आमने सामने होने वाली है. 10 जनवरी को गुवाहाटी में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा.
रोहित के खेलने पर संशय
बांग्लादेश में वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए टीम के कप्तान रोहित शर्मा के श्रीलंका के खिलाफ खेलने पर संशय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे.