All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

Covid19: गुजरात में विदेश से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य जांच शुरू

corona_case

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे

अहमदाबाद: दुनिया के कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को अधिकारियों को दूसरे देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों की अनिवार्य जांच करने का आदेश दिया. इसके बाद से यह स्क्रीनिंग शुरू हो गई है.

गुजरात में यह भी सामने आया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कम से कम दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे. दोनों ही मामले जिन लोगों में पाए गए थे, वे विदेश से लौटे थे.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ऋषिकेश पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रशासन को सतर्क रहने और कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक के दौरान राज्य भर के स्वास्थ्य केंद्रों और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों, वेंटिलेटर, दवाओं और ऑक्सीजन की आपूर्ति की उपलब्धता की भी समीक्षा की.

उल्लेखनीय है कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कारण ही चीन में वर्तमान में कोविड के मामलों में अचानक तेजी से वृद्धि हो रही है. जुलाई, सितंबर और नवंबर में भारत में BF.7 मामले दर्ज किए गए थे और अब तक चार मामले सामने आए हैं और कहा कि तीन मामले गुजरात और एक ओडिशा से सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि अधिक मामले सामने नहीं आए हैं और संक्रमण मजबूत नहीं पाया गया है.

वर्तमान में देश में कोविड-19 के दस अलग-अलग संस्करण हैं, जिनमें नवीनतम संस्करण BF.7 है. देश में ओमिक्रॉन के विभिन्न संस्करण फैल रहे हैं और डेल्टा संस्करण अभी भी देश में देखा जा सकता है.” अमेरिका, चीन, ब्राजील और दक्षिण कोरिया में COVID-19 मामलों में अचानक वृद्धि ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रेरित किया है.

एहतियात के तौर पर सरकार ने बुधवार से देश भर के हवाईअड्डों पर कोविड के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग फिर से शुरू कर दी है.देश के हवाईअड्डों पर आज से कोविड-19 के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है.”

सूरत के नगर आयुक्त बंचनिधि पाणि ने कहा कि अमेरिका की यात्रा करने वाली एक महिला 18 नवंबर को वडोदरा में BF.7 वैरिएंट पॉजिटिव पाई गई थी. अधिकारी ने कहा, “घर में पृथक रहने के बाद वह ठीक हो गई और उसकी स्थिति सामान्य है. घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 की स्थिति और कोविड-19 की निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की. कुछ देशों में 19. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार के अलावा डॉ के पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग और वरिष्ठ अधिकारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी उपस्थित थे.

चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए परोक्ष तौर पर जिम्मेदार ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के तीन मामले भारत में अब तक सामने आये हैं. बीएफ.7, ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का एक उपस्वरूप है और यह काफी संक्रामक है. इसकी ‘इनक्यूबेशन’ अवधि कम है. यह पुन: संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिनका (कोविड-19) टीकाकरण हो चुका है. गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने अक्टूबर में भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था. अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि, अब तक कोविड के मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है. मंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित संक्रमण के प्रसार की रोकथाम से जुड़े व्यवहार का पालन करने और टीका लगवाने को कहा.

भारत में वायरस का संक्रमण घट रहा है और 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में कोविड-19 के औसत नये मामले घटकर 158 रह गये. हालांकि, वैश्विक स्तर पर पिछले छह हफ्तों से कोविड-19 के प्रतिदिन के औसत मामले में इजाफा देखा जा रहा है. 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में विश्व में कोविड-19 के 5.9 लाख नये औसत मामले दर्ज किये गये.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चीन में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की वजह इसके ओमीक्रोन स्वरूप से विकसित बीएफ.7 प्रकार है. कोविड-19 के नये मामलों के लिहाज से केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु सबसे आगे हैं, लेकिन देश में समग्र रूप से कोविड-19 के मामले घट रहे हैं. देश में 20 दिसंबर, 2022 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना के नये कोविड-19 मामलों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 84 फीसदी थी.

देश के हवाई अड्डों पर चीन और अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के नमूने औचक तरीके से लेकर कोविड-19 की जांच की जाएगी. मांडविया की अध्यक्षता में देश में कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद यह कदम उठाया गया. देश के कई राज्यों ने भी कोविड से निपटने के लिए अपने स्तर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

विश्व के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए मामले अचानक तेजी से बढ़ने के मद्देनजर कर्नाटक सरकार बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू करेगी. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संक्रमित पाए गए लोगों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण सुनिश्चित करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top