All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Filmfare OTT Awards 2022: अभिषेक बच्चन बने बेस्ट एक्टर, ‘रॉकेट बॉयज’ ने जीते कई सारे अवॉर्ड्स, देखें पूरी List

2022 Filmfare OTT Awards: ओटीटी अवॉर्ड्स में पंचायत सीजन 2, रॉकेट बॉयज 2 और टब्बर का जलवा रहा. इन तीनों सीरीज ने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इतना ही नहीं, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू ने भी अपने नाम एक-एक अवॉर्ड किए.

मुंबई. फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन बीती शाम हुआ. इस ओटीटी अवॉर्ड्स फंक्शन में ‘रॉकेट बॉयज’, ‘गुल्लक 3’, ‘दसवीं’, अभिषेक बच्चन और जिम सर्भ जैसे वेब सीरीज, फिल्म और एक्टर्स ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते. इस ओटीटी अवॉर्ड्स में अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने बाजी मारी. इतना ही नहीं नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार को पंचायत सीजन 2 में बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड मिला. रघुवीर यादव ने भी इस सीरीज में दमदारा अभिनय के लिए अपने नाम अवॉर्ड किया.

रॉकेट बॉयज ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. सीरीज ने बेस्ट ओरिजनल, स्क्रीनप्ले, कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन समेत कई कैटेगरी में अपने नाम अवॉर्ड किया. इसके अलावा तापसी पन्नू को ओटीटी ऑरिजनल फिल्म ‘लूप लपेटा’ के लिए अवॉर्ड दिया गया है. ओटीटी पर डेब्यू करने वाले साक्षी तंवर ने सीरीज ‘माई’ के लिए अपने नाम एक अवॉर्ड किया.

यहां पढ़िए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 विनर्स की लिस्ट:

बेस्ट सीरीजः रॉकेट बॉयज़

बेस्ट सीरीज क्रिटिक्सः टब्बर

बेस्ट डायरेक्टर सीरीजः अभय पन्नू (रॉकेट बॉयज)

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज क्रिटिक्सः अजीतपाल सिंह (टब्बर)

बेस्ट एक्टर सीरीज: पवन मल्होत्रा (टब्बर)

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल)ः जिम सर्भ (रॉकेट बॉयज)

बेस्ट एक्ट्रेस सीरीजः रवीना टंडन (आरण्यक)

बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा, क्रिटिक्सः साक्षी तंवर (माई)

बेस्ट एक्टर, कॉमेडी सीरीज: जमील खान (गुल्लक सीजन 3)

बेस्ट एक्टर, कॉमेडी, क्रिटिक्सः जितेंद्र कुमार (पंचायत सीजन 2)

बेस्ट एक्ट्रेस, कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 3)

बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी क्रिटिक्सः मिथिला पालकर (लिटिल थिंग्स सीजन 4)

बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज: गगन अरोड़ा (टब्बर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: सुप्रिया पाठक कपूर (टब्बर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी सीरीज: रघुबीर यादव (पंचायत सीजन 2)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, कॉमेडी सीरीज: नीना गुप्ता (पंचायत सीजन 2)

बेस्ट कॉमेडी सीरीज स्पेशलः गुल्लक सीजन 3

बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल, सीरीज/स्पेशलः हाउस ऑफ सीक्रेट्स बुराड़ी डेथ्स

बेस्ट फिल्म, वेब ऑरिजनलः दसवीं

बेस्ट एक्टर, वेब ऑरिजनल फिल्मः अभिषेक बच्चन (दसवीं)

बेस्ट एक्ट्रेस, वेब ऑरिजनल फिल्मः तापसी पन्नू (लूप लपेटा)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ऑरिजनल फिल्मः अनिल कपूर (थार)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, वेब ऑरिजनल फिल्मः मीता वशिष्ठ (छोरी)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top