All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Galaxy A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन पेश करेगी Samsung, 10,000 रुपये से कम होगी कीमत

Samsung A04

सैमंसग अपनी गैलेक्सी ए सीरीज का विस्तार करेगी और इसमें दो नए स्मार्टफोन ऐड करेगी. कंपनी इन फोन को बजट कैटेगरी में लेकर आएगी और उनकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी.

नई दिल्ली. दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग इस सप्ताह गैलेक्सी ए सीरीज में दो नए हैंडसेट पेश करेगी. इसमें Galaxy A04 और Galaxy A04e स्मार्टफोन शामिल हैं. इन हैंडसेट को कंपनी 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगी. खास बात यह है कि ये स्मार्टफोन रैम प्लस फीचर के साथ आएंगे. इन हैंडसेट में यूजर्स अपनी डिमांड के अनुसार हैंडसेट में वर्चुअल रैम जोड़ सकेंगे. कथित तौर पर गैलेक्सी A04 और गैलेक्सी A04e दोनों में कंपनी 5,000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है. और दोनों हैंडसेट बजट कैटेगरी में आएंगे.

इससे पहले पहले खबर आई थी कि Samsung Galaxy A04 Core और Galaxy M04 को गीकबेंच डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है. Samsung Galaxy A04 Core को मॉडल नंबर SM-A042F/DS के साथ BIS डेटाबेस में लिस्ट किया गया है. वहीं, माना जा रहा है कि Galaxy M04 में SM-M045F/DS मॉडल नंबर होगा.

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए04 कोर में 3 जीबी रैम हो सकती है और यह एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है. कथित तौर पर यह हैंडसेट मीडियाटेक हेलियो G35 SoC द्वारा संचालित हो सकता है जिसे GE832 GPU के साथ जोड़ा गया है.

इससे पहले Galaxy A04s फोन किया था पेश
इससे पहले सैमसंग नें अक्टूबर में अपना गैलेक्सी A04s फोन लॉन्च किया था. इसे ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और ऑरेंज कलर वेरिएंट में पेश किया गया था. स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी + स्क्रीन मिलती है और यह 720×1560 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. यह Infinity-V डिस्प्ले और 90Hz के रिफ्रेश रेट से लैस है. फोन को पॉवर देना कंपनी का अपना सैमसंग Exynos 850 चिपसेट दिया गया है.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स की बात करें, तो हैंडसेट के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है. इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन फ्रंट में 5MP कैमरा मिलता है.

एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम
Galaxy A04s फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड सैमसंग वन यूआई 4.1 पर चलता है. कंपनी ने फोन को 32GB, 64GB और 128GB स्टोरेज में पेश किया है. स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज दिया गया है, जिसकी मदद से फोन का स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top