All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

NPS: एनपीएस में मिलेगा निश्चित रिटर्न, पीएफआरडीए ने बनाया प्‍लान, अगले साल मई-जून से लागू, इतना मिलेगा ब्‍याज

एपीएस (NPS) में निवेश के वैसे तो कई फायदे हैं लेकिन बाजार से जुड़ी स्कीम होने के कारण कई बार इसमें रिटर्न नेगेटिव आने लगता है. अब पीएफआरडीए एनपीएस के तहत मिनिमम एश्योर्ड रिटर्न स्कीम (MARS) शुरू करेगा.

नई दिल्ली. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत अब निश्चित रिटर्न मिलेगा. दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए (PFRDA) एनपीएस के तहत अगले साल मई-जून तक दुनिया की पहली मिनिमम एश्योर्ड रिटर्न स्कीम (MARS) शुरू करेगा.

मार्स में 10 साल के लिए पेंशन कॉर्पस पर 4-5 फीसदी सालाना रिटर्न की गारंटी होगी. पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस को यह जानकारी दी.

मार्स के लिए मिनिमम एनुअल कंट्रीब्यूशन 5,000 रुपये
बंद्योपाध्याय ने कहा कि मार्स के लिए मिनिमम एनुअल कंट्रीब्यूशन 5,000 रुपये होगा और 60 साल की रिटायरमेंट की आयु को ध्यान में रखते हुए सब्सक्राइबर्स की अधिकतम आयु 50 साल से कम होगी.

ये भी पढ़ेंLandmark Cars IPO: लैंडमार्क कार्स के आईपीओ के शेयरों की कल हो सकती है लिस्टिंग, जानें- GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

अटल पेंशन योजना में 1,000-5,000 रुपये की मिनिमम मंथली पेंशन की गारंटी
वर्तमान में एनपीएस के तहत योजनाएं किसी भी प्रकार के रिटर्न या लाभ की गारंटी नहीं देती हैं क्योंकि वे बाजार से निर्धारित होती हैं. बेशक, सरकार समर्थित अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) ग्राहकों को उनके योगदान के आधार पर 1,000-5,000 रुपये की मिनिमम मंथली पेंशन की गारंटी देती है.

ये भी पढ़ें –PNB Special FD Scheme: PNB ने इस FD योजना को किया बंद, विशेष जमा कार्यक्रम के साथ विलय के बारे में ग्राहकों को किया सूचित 

मार्स में 25 बीपीएस हो सकता है फंड मैनेजमेंट फी
मार्स से मिलने वाला गारंटीड रिटर्न बाजार से जुड़ी एनपीएस योजनाओं के तहत वास्तविक रिटर्न का लगभग आधा होगा और यह हाई फंड मैनेजमेंट फी के साथ भी आएगा. रिटर्न की गारंटी में शामिल रिस्क के कारण, अन्य एनपीएस योजनाओं के तहत अधिकतम 9 बीपीएस की तुलना में फंड मैनेजमेंट फी लगभग 25 बीपीएस हो सकता है. यह फिर भी इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा अपने इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के लिए चार्ज किए गए 150 बीपीएस से कम है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top