All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पहले ही दिन 99% का मुनाफा, तगड़े प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह शेयर

ड्रोन स्टार्टअप फर्म द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों की मार्केट में तगड़े प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस (Droneacharya Aerial Innovations) के शेयर 93 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 52-54 रुपये था और कंपनी के शेयर 54 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर 93.3 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर मार्केट में लिस्ट हुए। 

लिस्टिंग के साथ ही लगा 5% का अपर सर्किट

द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों पर लिस्टिंग के ठीक बाद 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर फिलहाल 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 107.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 96.90 रुपये के निचले स्तर को भी छुआ। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर BSE SME एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। कंपनी का पब्लिक इश्यू करीब 34 करोड़ रुपये का था। 

330 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO का रिटेल कोटा

द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस का आईपीओ 13 दिसंबर 2022 को ओपन हुआ था और यह 15 दिसंबर तक खुला रहा। कंपनी के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। आईपीओ का रिटेल कोटा 330.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 287.40 गुना सब्सक्राइब हुआ। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस का आईपीओ टोटल 243.70 गुना सब्सक्राइब हुआ। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top