LIC shareholding in Info Edge : दिग्गज बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) यानी LIC की ऑनलाइन कंपनी इन्फोएज में हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है। एलआईसी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने कंपनी में हाल में 12 करोड़ से ज्यादा निवेश किया है। LIC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, उसकी Info Edge (India) Ltd में शेयरहोल्डिंग 64,43,921 से बढ़कर 64,69,921 इक्विटी शेयर यानी कंपनी की पेडअप कैपिटल की 4.988 फीसदी से बढ़कर 5.008 फीसदी हो गई है। 22 दिसंबर को इन्फोएज का शेयर 1.67 फीसदी कमजोर होकर 4,072.95 रुपये पर बंद हुआ। कितने में खरीदे अतिरिक्त शेयर LIC ने कहा कि 21 दिसंबर, 2022 को कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है। ये अतिरिक्त शेयर 4,790.76 रुपये प्रति शेयर की औसत दर पर खरीदे गए हैं। एलआईसी ने 12.45 करोड़ रुपये में Info Edge के 26,000 शेयर खरीदे हैं।
Jefferies के क्रिस वुड ने अपने पोर्टफोलियो में REC को किया शामिल, बजाज फाइनेंस में घटाया आवंटन रेगुलेटरी नियमों के मुताबिक, किसी कंपनी में 5 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी होने पर लिस्टेड कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंजेज में सूचना देनी होती है। क्या है इन्फोएज का बिजनेस Info Edge एक ऑनलाइन क्लासिफाइड कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में naukri.com (ऑनलाइन रिक्रूटमेंट), 99acres.com (ऑनलाइन रियल एस्टेट), jeevansathi.com (ऑनलाइन मैट्रीमोनियल) के साथ ही shiksha.com (ऑनलाइन एजुकेशन सर्विसेज) शामिल हैं। इन्फोएज का शेयर पिछले एक महीने में 6 फीसदी और छह महीने में 9 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर में 25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।
Mahindra CIE का खरीदें शेयर, 28% से अधिक का दे सकता है मुनाफा: ICICI डायरेक्ट LIC ने हाल में HDFC AMC में भी खरीदी हिस्सेदारी LIC ने हाल में प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। LIC ने शेयर बाजार से HDFC AMC में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। दोनों ही कंपनियों ने 15 दिसंबर को अलग-अलग रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। LIC ने HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के 43.27 लाख अतिरिक्त शेयर या 2.03% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदारी है। कंपनी ने बताया LIC ने यह हिस्सेदारी 30 मार्च 2022 से 14 दिसंबर 2022 के बीच कई ओपन मार्केट ट्रांजेक्शंस के जरिए खरीदी है।