नई दिल्ली. टाटा मोटर्स भी अब नए साल में अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही है. खबर है कि टाटा अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टियागो की कीमत भी बढ़ाने की तैयारी में है. कीमतों की ये बढ़ाेतरी जनवरी 2023 से लागू की जाएगी. हालांकि टाटा ने टियागो की लॉन्च के दौरान कहा था कि फिलहाल की कीमत पहली दस हजार बुकिंग तक जारी रहेगी.
टाटा की मोस्ट अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर जानी जाने वाली टियागो की कीमतों में कंपनी 4 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती है. फिलहाल कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है जो 11.79 लाख रुपये तक जाती है. यदि कार की कीमत बढ़ाई जाती है तो ये 32 से 45 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है.
टियागो को कंपनी ने दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया था. इसमें 19.2 kWh की बैटरी पैक वाला वेरिएंट 250 किमी. की रेंज देता है और वहीं 24 kWh बैटरी पैक वेरिएंट 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है.
कार के साथ आपको चार चार्जिंग ऑप्शंस भी मिलते हैं. आप टियागो के लिए 3.2 kw AC चार्जर, 15A सॉकेट, DC फास्ट चार्जर और 7.2 kw AC चार्जर ले सकते हैं. इसमें से डीसी फास्ट चार्जर कार को केवल 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.
फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हर्मन का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8 स्पीकर्स आते हैं. ये एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. वहीं क्रूज कंट्रोल, ऑटो ओवीआरएम, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कई और फीचर्स भी आपको इसमें मिलते हैं.