आजकल के समय में जोमैटो और स्विगी से ऑनलाइन खाना मंगवाना आम सी बात हो गई है. इन दोनों ही ऐप से जब आप खाना मंगवाते हैं तो आप अपने स्वाद और सहूलियत के हिसाब से निर्देश भी दे सकते हैं. इसमें आप अपनी एलर्जी से जुड़ी किसी सामग्री को न डालने, या फिर खाना तीखा और ज्यादा तेल वाला न बनाने जैसे निर्देश भी दे सकते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि कुछ ऐसी बात लिख देते हैं जिसे लिखने के लिए अब जोमैटो भी मना कर रहा है.
दरअसल, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुकिंग इंस्ट्रक्शन में ‘भैया अच्छा बनाना’ लिख देते हैं. जोमैटो ने इसे लेकर ट्वीट किया है कि, ‘दोस्तों, प्लीज़ कुकिंग इंस्ट्रक्शन के तौर पर “भैया अच्छा बनाना” लिखना बंद कीजिए.’ इसे पोस्ट करने के कुछ ही देर में जोमैटो को मजेदार रिएक्शंस मिलने लगे. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को तीन हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं वहीं लोग इस पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि मैं तो हर ऑर्डर पर एक ही इंस्ट्रक्शन देता हूं और उसे फॉलो भी किया जाता है. एक यूजर ने लिखा है कि क्या मैं अपनी रेसिपी का लिंक भी शेयर कर सकता हूं? किसी ने लिखा है कि तो क्या बहनजी और भाभी जी अच्छा बनाना लिख सकते हैं? एक यूजर ने लिखा है मैं आगे से लिखूंगी, “भैया थोड़ा ज्यादा भेजना.” वहीं कुछ का कहना है कि अगर आप किसी ऑफिस में खाना भेजते हैं तो कटलरी भी भेजा करें. वहीं अधिकतर लोग जोमैटो के ट्वीट पर ही ज्यादा डिलीवरी चार्जेज लेने का आरोप लगा रहे हैं.