Delhi DDA Market Vikaspuri Fire: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके की DDA मार्केट में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. सुबह 6 बजे के करीब दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर दमकल की 11 गाड़ियों ने आग काबू पाया. अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली. राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके की DDA मार्केट में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. सुबह 6 बजे के करीब दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर दमकल की 11 गाड़ियों ने आग काबू पाया. अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें– दिल्ली सरकार खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान चलाएगी : गोपाल राय
बताया जा रहा है कि DDA मार्केट विकासपुरी की बिल्डिंग में कई दुकानें है, जिसमें से किसी एक दुकान में आग लगी, जिसकी चपेट में अन्य दुकानें भी आ गई. अग्निकांड में लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
पुलिस के मुताबिक जनरल स्टोर की बिल्डिंग में लगी आग थी. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. सुबह करीब 6:00 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली। मौके पर 11 गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई थी. दो दुकानों में आग आग लगी थी. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें– कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच सीएम केजरीवाल ने की बैठक, कहा- 8000 बेड्स हैं खाली, 380 एंबुलेंस तैयार
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि 5:50 पर विकासपुरी के डीडीए मार्केट स्थित अग्रवाल जनरल स्टोर की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. जनकपुरी, हरि नगर और आसपास के फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियां तुरंत भेजी गई. आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 55 कर्मियों की टीम लगाई गई थीं.