Tanla Platforms Share: पिछले दशक के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में से एक इस शेयर में कैलेंडर वर्ष 2022 में दलाल स्ट्रीट पर 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. कंपनी के शेयर 31 दिसंबर, 2021 को 1,888.45 रुपये से 22 दिसंबर, 2022 को 707.80 रुपये पर आ गए.
ये भी पढ़ें – DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, डीए में हुआ 4% का इजाफा, जुलाई महीने से होगा लागू
ये शेयर हैं तानला प्लेटफॉर्म्स के. कंपनी के शेयर 31 दिसंबर, 2021 को 1,888.45 रुपये से 22 दिसंबर, 2022 को 707.80 रुपये पर आ गए. चुनिंदा बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही में विपरीत परिस्थितियों के कारण मार्जिन में गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर अगर देखा जाए तो, दिसंबर 2012 के बाद से शेयर अब भी करीब 12,000 फीसदी ऊपर है. यानी गिरावट के बाद भी इस शेयर ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
यह तानला प्लेटफॉर्म है, जो सर्विस (सीपीएएस) प्लेयर के रूप में सबसे बड़ा कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है और यह सालाना 800 बिलियन इंटरैक्शन को संभालता है.
ये भी पढ़ें – Yes Bank BYOC Credit Card: यस बैंक ने लॉन्च किया मेटल क्रेडिट कार्ड, प्लान के मुताबिक चुनें ऑफर
कंपनी के लाभ में आई कमी
30 सितंबर, 2022 को समाप्त छमाही के लिए, कंपनी का समेकित परिचालन लाभ लगभग 11 प्रतिशत घटकर 285.79 करोड़ रुपये रह गया. इसी अवधि के दौरान शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत घटकर 210.86 करोड़ रुपये रह गया. दूसरी ओर, अप्रैल-सितंबर 2022 के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 12.47 प्रतिशत YoY बढ़कर 1,651.19 करोड़ रुपये हो गई.
क्या करती है कंपनी?
आपको बता दें कि Tanla Platforms दुनिया के सबसे बड़े CPaaS प्लेयर्स में से एक है. यह सालाना 800 बिलियन से अधिक इंटरैक्शन को प्रोसेस करता है. भारत के A2P SMS ट्रैफ़िक का लगभग 63 प्रतिशत Trubloq के माध्यम से संसाधित किया जाता है.
ये भी पढ़ें – Budget 2023: आम बजट का क्या है इतिहास, किसने पेश किया था पहला बजट और अब तक इसमें क्या-क्या हुआ बदलाव, जानें सबकुछ
जानें एक्सपर्ट की राय
प्रोफिसिएंट इक्विटीज के संस्थापक और निदेशक मनोज डालमिया ने कहा, ‘यह शेयर अभी कंसॉलिडेशन फेज में है और कोई स्पष्ट रुझान नहीं है, इसलिए निवेशकों को अभी ताजा खरीदारी से बचना चाहिए.’ वहीं Tips2trades के ए आर रामचंद्रन ने कहा कि फ्रंटलाइन आईटी शेयरों में मजबूत बिकवाली जारी है, जिसका मिडकैप और स्मॉलकैप आईटी शेयरों जैसे तानला प्लेटफॉर्म पर असर पड़ा है.