Redmi के महाप्रबंधक लू वेइबिंग ने कंफर्म किया है Redmi K60 सीरीज जल्द ही चीन में लॉन्च होगी. रेडमी अपनी इस सीरीज में दो डिवाइस पेश करेगी. 31 दिसंबर यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली. रेडमी जल्दी ही अपनी Redmi K60 सीरीज चीन में लॉन्च करेगी. Redmi के महाप्रबंधक लू वेइबिंग ने खुद इस बात की पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने मॉडल की सटीक लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन एक ताजा लीक से पता चलता है कि Redmi K-सीरीज के लेटेस्ट फोन 27 दिसंबर को चीन में आधिकारिक रूप से उपलब्ध हो जाएंगे. आगामी लाइनअप में रेगूलर Redmi K60 और रेडमी K60 प्रो शामिल होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि फोन की बिक्री 31 दिसंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी.
Lu Weibing ने Weibo पर एक पोस्ट के जरिए Redmi K60 सीरीज के आने की जानकारी दी. पोस्ट में स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कोई डिटेल नहीं दी गई है. पोस्ट को coming soon लेबल के साथ दिखाया गया है. हालांकि, Redmi K60 सीरीज के लॉन्च की सटीक लॉन्च तिथि और समय के बारे मे कोई जानकारी मौजूद नहीं है.
27 दिसंबर को होगा लॉन्च
वहीं, जाने-माने भारतीय टिपस्टर Sahil Karoul ने ट्विटर पर Redmi K60 सीरीज की लॉन्च तिथि और डिटेल में जानकारी दी है. टिपस्टर के अनुसार, हैंडसेट को चीन में 27 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी बिक्री 31 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि ये डिटेल पिछले लीक के अनुरूप है.
स्नैपड्रैगन 8 Gen प्रोसेसर
Redmi K60 Pro फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित हो सकता ह, जबकि वैनिला Redmi K60 स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित हो सकता है. आगामी डिवाइसों का प्रदर्शन 2K रेजोलूशन की पेशकश करने की इत्तला दे दी गई है. इसमें 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Redmi K60 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले हो सकता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की भी उम्मीद है, जिसमें OIS के साथ 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर मिल सकता है.