IRCTC Kashmir Tour Package: आप अगर अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए अच्छा मौका लेकर आया है.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में साल भर सैलानियों का हुजूम उमड़ता है. यहां जाकर आपको लगेगा कि वाकई आप ‘धरती के स्वर्ग’ में घूम रहे हैं. अगर आप अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए अच्छा मौका लेकर आया है. आप अपने परिवार के साथ कश्मीर की वादियों में कम बजट में घूम सकते हैं. टूर पैकेज में लोगों को श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें – Bank Locker Rules: 1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक लॉकर के नियम, ग्राहकों को मिलेगा मुआवजा
यह टूर पैकेज ट्रेन के माध्यम से नहीं बल्कि हवाई जहाज के माध्यम से संचालित होगा. आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिन का है.
ये भी पढ़ें – Cabinet Decision: कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब दिसंबर 2023 तक गरीबों को मुफ्त में मिलेगा 5 किलो अनाज
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Kashmir-Heaven On Earth Ex Vishakhapatnam (SCBA24)
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
टूर डेट- 24 फरवरी/10 मार्च/24 मार्च, 2023
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
पैकेज की शुरुआती कीमत 39,120 रुपये
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. 24 मार्च को शुरू होने वाले पैकेज के लिए कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 39,120 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 40,099 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 49,499 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 36,250 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 33,965 रुपये खर्च आएगा.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.