IRCTC: IRCTC सैलानियों के लिए विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है, जिसके जरिए सैलानी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमते हैं. IRCTC के इन टूर पैकेजों की खासियत होती है कि ये सस्ते भी होते हैं और इनमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं.
ये भी पढ़ें– कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिला एक और हथियार, इस ओरल ड्रग को WHO ने दी मंजूरी, जानें किस तरीके के मरीजों पर कारगर
IRCTC: IRCTC सैलानियों के लिए विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है, जिसके जरिए सैलानी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमते हैं. IRCTC के इन टूर पैकेजों की खासियत होती है कि ये सस्ते भी होते हैं और इनमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं. जिस कारण यात्री IRCTC के टूर पैकेजों को पसंद करते हैं और उनके जरिए घुमक्कड़ी करते हैं. अब अगर आपको नये साल पर जम्मू-कश्मीर की सैर करनी है और बर्फबारी देखनी है, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार और सस्ता टूर पैकेज लाया है, जिसके जरिए आप कश्मीर में 6 दिन बिता सकते हैं. आइये इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्री श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूम सकेंगे. टूर पैकेज में यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी. इस टूर पैकेज की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी. टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC की तरफ से की जाएगी. यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर पैकेज का नाम Kashmir-Heaven On Earth Ex Vishakhapatnam (SCBA24) है.
IRCTC का यह टूर पैकेज 24 फरवरी/10 मार्च/24 मार्च, 2023 को रवाना होगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. यात्री कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे. 24 मार्च 2023 को शुरू होने वाले पैकेज के लिए कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 39,120 रुपये होगा, जबकि डबल ऑक्यूपेंसी पर 40,099 रुपये प्रति व्यक्ति और सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 49,499 रुपये होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 36,250 रुपये चार्ज होगा और बिना बेड के चार्ज 33,965 रुपये रखा गया है. IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए यात्री फरवरी में कश्मीर की बर्फबारी देख सकेंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए कर सकते हैं.