All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया नए साल का तोहफा, अब Fixed Deposit पर होगा ज्यादा मुनाफा

bank-of-baroda

FD Interest Rate: बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 15 से 65 बेसिस प्वाइंट्स यानी  0.15 से 0.65% की बढ़ोतरी की है. डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (Domestic Retail Term Deposits) पर ब्याज दरों में इजाफा किया  है. नई दरें 26 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं. 

FD Interest Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है. BoB ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 15 से 65 बेसिस प्वाइंट्स यानी  0.15 से 0.65% की बढ़ोतरी की है. डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (Domestic Retail Term Deposits) पर ब्याज दरों में इजाफा किया  है. नई दरें 26 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं. 

ये भी पढ़ें – EPFO Alert : 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी अहम जानकारी, बिल्कुल भी न करें ये काम

इस बढ़ोतरी के बाद BoB अब आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 7% के बीच ब्याज दर की पेशकश करेगा. बैंक ने स्पेशल एफडी बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) के ब्याज दरों भी इजाफा किया है. 399 दिन Baroda Tiranga Plus डिपॉजिट स्कीम में आम ग्राहकों को अब 7.05% ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन्स को 7.55% ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें – BOB Special FD Rates : BOB की विशेष FD योजना, 7.5% ब्याज का ऑफर, इस हफ्ते बंद हो जाएगी स्कीम

Bank of Baroda FD Rates

बैंक ऑफ बड़ौदा 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% ब्याज दर और 46 दिनों से 180 दिनों में मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4% ब्याज दिया जा रहा है. बैंक अब 181 और 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.25% और 271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.75% होगी.

बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Deposit Scheme) के तहत,  444-दिन और 555 दिन जमा पर बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top